hajipur news. महुआ व तीसीऔता थाने में चार लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

महुआ अवर विद्युत प्रमंडल कार्यालय में कार्यरत कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने आराेपितों पर करायी एफआइआर

By GANGESH GUNJAN | May 4, 2025 4:32 PM
an image

महुआ. महुआ अवर विद्युत प्रमंडल कार्यालय में कार्यरत कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने महुआ तथा तीसीऔता थाने में अलग-अलग आवेदन देकर चार लोगों पर बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. महुआ थाने में दिये आवेदन में कनीय अभियंता ने कुशहर खास निवासी विवेक राय पर 11 हजार 733 रूपये, सूबेदार राय उर्फ सुखदेव राय पर 30 हजार 530 रुपये तथा तीसीऔता थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर निवासी अशोक राय पर 10 हजार 734 रूपये, मोहन कुमार शुक्ला की पत्नी सुमन देवी पर 60 हजार 283 रुपये की बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वही अभियंता ने आरोप लगाया है कि सुमन देवी के घर पर धावा टीम गया तो उसके पुत्र लक्की शुक्ला उर्फ भोला के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर जानलेवा हमला भी किया गया. तीसीऔता थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी सुमन देवी पर बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version