महुआ. महुआ अवर विद्युत प्रमंडल कार्यालय में कार्यरत कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने महुआ तथा तीसीऔता थाने में अलग-अलग आवेदन देकर चार लोगों पर बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. महुआ थाने में दिये आवेदन में कनीय अभियंता ने कुशहर खास निवासी विवेक राय पर 11 हजार 733 रूपये, सूबेदार राय उर्फ सुखदेव राय पर 30 हजार 530 रुपये तथा तीसीऔता थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर निवासी अशोक राय पर 10 हजार 734 रूपये, मोहन कुमार शुक्ला की पत्नी सुमन देवी पर 60 हजार 283 रुपये की बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वही अभियंता ने आरोप लगाया है कि सुमन देवी के घर पर धावा टीम गया तो उसके पुत्र लक्की शुक्ला उर्फ भोला के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर जानलेवा हमला भी किया गया. तीसीऔता थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी सुमन देवी पर बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें