हाजीपुर. राज नारायण महाविद्यालय के नैक अक्रेडिएशन के उपरांत प्राप्त अनुदान में से साढ़े पांच करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले ”बहुउद्देश्यीय शैक्षणिक-भवन” का शिलान्यास शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राॅक्टर डॉ बीएस राय भी उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा ने बताया कि नैक ग्रेड के आधार पर पीएम-उषा योजना (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार सरकार ने महाविद्यालय को कुल 10 करोड़ का अनुदान दिया है. इस अनुदान से तीन मंजिला बहुउद्देशीय शैक्षणिक ब्लॉक के निर्माण, भवनों के नवीनीकरण, प्रयोगशाला उपकरण, भाषा प्रयोगशाला, स्मार्ट कक्षा, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण सत्रों और सेमिनारों की श्रृंखला के सॉफ्ट-घटकों के माध्यम से महाविद्यालय को जिले में नोडल केंद्र का दायित्व दिया गया है. केंद्र के द्वारा महिलाओं, वंचित समुदायों, ट्रांसजेंडर, दिव्यांग समूहों के लिए लैंगिक समावेशन और समानता पहल के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें