saran news. रास्ता रोकने के विवाद में मारपीट, चार घायल, 22 पर प्राथमिकी

तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव की घटना, पुलिस दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है

By CHANDRASHEKHAR SARAN | June 22, 2025 4:25 PM
an image

तरैया. थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में रास्ता रोकने के विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से महिला समेत चार लोग घायल हो गये हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए 22 लोगों को नामजद किया है. एक पक्ष के घायल अशोक राम की ओर से दर्ज प्राथमिकी में रमेश राम, दिनेश राम, रेशमी कुंवर, मीरा देवी, नेहा कुमारी, मीरा देवी, निभा कुमारी समेत अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि घर से बाजार जा रहे थे, तो आरोपितों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी व रॉड से मारा. भागकर घर में छुपे, तो वह भी पहुंचकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के घायल दिनेश राम ने प्राथमिकी में गुलाबचंद राम, अखिलेश राम, ब्रिजेश राम, मिथलेश राम, शिवबालक राम, अशोक राम, पप्पू राम, सुनील राम, छोटेलाल राम, प्रमोद राम, संतोष राम, रमावती देवी, राजू राम, मंजू देवी व उषा देवी को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी लोगों ने लाठी, ईंट व पत्थर से घर में घुसकर दरवाजा तोड़कर मारपीट कर मुझे व रेशमी कुंवर को घायल कर दिया. पुलिस दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version