गुरु पूर्णिमा पर नमामि गंगे घाट पर हरिद्वार जैसा भव्य गंगा आरती

नगर परिषद के द्वारा गुरु पूर्णिमा की शाम में कौनहारा घाट स्थित नमामि गंगे घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | July 11, 2025 10:31 PM
an image

हाजीपुर. पर्यटन विकास एवं नदी स्वच्छता के उद्देश्य से एनएमसीजी, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक पर शहर के लोगों को नदी से जोड़ने के उद्देश्य से नगर परिषद के द्वारा गुरु पूर्णिमा की शाम में कौनहारा घाट स्थित नमामि गंगे घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं उपसभापति कंचन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के बाद भी गंगा आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ पड़ी.

हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि गंगा आरती अब धीरे-धीरे भव्य होता जा रहा है, जिससे धार्मिक जागरूकता लोगों में हो रही है और घाट की भी सफाई हो रही है. जिससे शहर स्वच्छ बनेगा. मतदाता सूची में वेरिफिकेशन कराएं.

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सभापति संगीता कुमारी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य गंगा आरती में शामिल होने से मन मे शांति होती है और गंगा आरती धीरे धीरे और भव्य होता जा रहा है. आरती में आज इतने श्रद्धालु आये है कि बैठने की जगह नहीं है. जो आरती देखने के लिए दूसरे राज्य के काशी, वाराणसी, हरिद्वार जाते थे वे लोग अब नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा गंगा आरती में शामिल हो रहे हैं. अगली गंगा आरती रक्षाबंधन के दिन है, जिसमें सभी लोग आमंत्रित है. बहुत जल्द ही घाट का विकास होगा. गंगा आरती में भाजपा नेता अरविंद राय, सामाजिक कार्यकर्ता रामू कुमार सहनी, उपसभापति प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार पासवान, रंजन सिंह, पार्षद प्रतिनिधि जयपत पासवान, मां तारा सेवा निधि के आचार्य अनिल, अभिषेक, अर्जुन, अरविंद, सोनू आर्या, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति मुनेश कुमार, नगर परिषद नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला, दीपक तिवारी, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी मोहित अभिषेक, सहायक अभियंता निशा भारती, प्रधान सहायक मनीष कुमार, सोनू राज, कनीय अभियंता कृष्ण चंद्र प्रसाद, विनीत वर्धन, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version