हाजीपुर में मुहर्रम जुलूस में घुसी बेलगाम बस से दो युवक जख्मी, गुस्साए लोगों ने बस में लगायी आग

Bihar News: हाजीपुर में मुहर्रम जुलूस में एक अनियंत्रित बस घुस गयी जिससे अफरातफरी मच गयी. बस की टक्कर से दो युवक जख्मी हो गए. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 7, 2025 10:32 AM
feature

हाजीपुर में मुहर्रम जुलूस में एक बेलगाम बस घुस गयी. दो युवकों को बस ने रौंद दिया. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना पातेपुर प्रखंड के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनोटा की है. अनियंत्रित बस ताजिया जुलूस में घुसी तो अफरातफरी मच गयी. आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है.

जुलूस में बेलगाम बस घुसी, उग्र भीड़ ने आग के हवाले किया

रविवार की रात को चिकनौटा के पास ताजिया जुलूस निकला था. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा थी. इसी समय एक बस जो समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी, अचानक अनियंत्रित हो गयी. बस ने दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसके बाद जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गए. गुस्से में उन्होंने बस में ही आग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिस बस से हादसा हुआ उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

ALSO READ: बिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान कहां-कहां हुई झड़प? आधा दर्जन से अधिक जिलों में बिगड़ा माहौल

बिहार में मुहर्रम जुलूस में बवाल, कई जिलों में हुई झड़प

बिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक जिलों में बवाल हुआ. अलग-अलग जगहों से ताजिया लेकर आए लोगों का ग्रुप एक दूसरे से उलझा. 7 से अधिक जिलों में हुई झड़प ने कई जगहों पर हिंसक रूप ले लिया. कहीं जमकर लाठी-डंडे तो कहीं पत्थरबाजी हुई. कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए.

हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई, पुलिस मुख्यालय गंभीर

कटिहार में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान माहौल इस कदर बिगड़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज करने की नौबत आयी. किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया गया. सावधानी के लिए 24 घंटे के लिए जिले में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गयी. वहीं मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई इन झड़पों को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया. डीजीपी ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version