लालगंज. लालगंज प्रखंड की गुरमिया व शीतल भकुरहर पंचायत के भाकपा माले कार्यकर्ताओं का लोकल सम्मेलन गुड़मिया पंचायत भवन में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य राम पारस भारती ने की. सम्मेलन में 17 सदस्यीय लोकल कमेटी का चुनाव किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से हरिंदर राम को लोकल कमेटी के सचिव चुना गया. सम्मेलन में अहमदाबाद प्लेन क्रैश, उत्तराखंड हेलीकॉप्टर क्रैश और महाराष्ट्र में पुल धसने से मृत नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाकर वोट हासिल करना चाहती है. यह सरकार हर आपदा में अवसर की तलाश करती है. कोरोना के समय 44 श्रम कानून को हटाकर मजदूरों के गुलामी वाला चार श्रम कोड लाया, किसानों की जमीन और फसल अडानी अंबानी के तिजोरी में कैद करने के लिए तीन काला कृषि कानून लाया. ठीक उसी तरह भारत सरकार द्वारा सीमा की ठीक से चौकीदारी नहीं करने के कारण पाकिस्तानी आतंकवादी पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या कर देते हैं. उसमें से एक भी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए. लेकिन इस कठिन समय में मोदी जी संप्रदाय के नफरत का बीज बोने का असफल प्रयास किये. महिला सम्मान निधि योजना शुरू कर तीन हाजर प्रति महीना आर्थिक सहायता करने, देश में सबसे कम सामाजिक सुरक्षा पेंशन चार सौ प्रति महीना से बढ़ाकर तीन हजार प्रति महीना करने का काम नहीं किया. सम्मेलन को बबलू अंबेडकर, अजय कुमार यादव, शिव कालो देवी, सरफुद्दीन मियां, बिंदा शाह, राजपति देवी, गणिता देवी, ममता कुमारी, पूजा देवी, उर्मिला देवी, नीलम देवी, सरस्वती देवी, दसई राम, राहुल कुमार, कैलसिया देवी, गीता देवी, सुमरिया देवी, मंजू देवी, काजल कुमारी, सहित कार्यकर्ताओं शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें