विजेता छात्र-छात्राओं को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया सम्मानित

शिक्षा विभाग की ओर से बदलते बिहार एवं प्रगतिशील बिहार विषय पर शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | July 25, 2025 11:04 PM
an image

हाजीपुर. शिक्षा विभाग की ओर से बदलते बिहार एवं प्रगतिशील बिहार विषय पर शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी. शहर के जीए इंटर विद्यालय के सभाकक्ष में इसका उद्घाटन करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना एवं सर्व शिक्षा अभियान) संतोष कुमार ने कहा कि देश में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाने वाला बिहार आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के व्यापक प्रसार के कारण नये कलेवर में नजर आ रहा है. सिर्फ शैक्षिक ही नहीं, व्यावसायिक, तकनीकी और आर्थिक रूप से भी बिहार सबल हुआ है. मौके पर निबंध, परिचर्चा एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से विजेता छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता में अपर प्राथमिक संवर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुतुबपुर कन्या की सुहानी कुमारी को प्रथम, राजकीय मध्य विद्यालय, कटरमाला के आलोक रंजन को द्वितीय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ओस्ती की रितिका रंजना को तीसरा स्थान मिला. वहीं उच्च माध्यमिक संवर्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय, साइन की अनामिका कुमारी को प्रथम, अरसीपीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलवर घाट की प्रज्ञा शास्त्री को द्वितीय और संत कबीर उच्च माध्यमिक विद्यालय, नीलकंठपुर की पुष्पांजलि कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. पेंटिंग प्रतियोगिता, अपर प्राथमिक संवर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इब्राहिमपुर सहदेई बुजुर्ग के अंकित कुमार को प्रथम, राजकीय मध्य विद्यालय, मझौली बिदुपुर की शालिनी कुमारी को द्वितीय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दाउदनगर बालक, वैशाली की छात्रा नुजहत परवीन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं उच्च माध्यमिक संवर्ग में टाउन हाई स्कूल, हाजीपुर के प्रेमजीत कुमार को प्रथम, जीए उच्च माध्यमिक विद्यालय, लालगंज की रुचि कुमारी को द्वितीय और आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलवर घाट की विभूति भारती को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. परिचर्चा प्रतियोगिता में अपर प्राथमिक वर्ग में वंशिका कुमारी ने प्रथम, तेजस्वी कुमारी ने द्वितीय और अंशु गिरि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. उच्च माध्यमिक संवर्ग में पुष्कर कुमार को प्रथम, रानी कुमारी को द्वितीय और रितिका कुमारी को तीसरा स्थान मिला. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रधान शिक्षक सुधाकर कांत चक्रवर्ती, अमित कुमार सोलंकी, ललिता कुमारी, अर्चना कुमारी, सत्यप्रकाश कुमार, विश्वजीत कुमार एवं सुमन कुमारी थीं. विजेता छात्र-छात्राओं को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रधान शिक्षक विश्वजीत कुमार ने किया. मौके पर जिला शिक्षा मीडिया समन्वयक जियाउल हक, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज समेत अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version