मृतक के परिजनों से मिले संजय राय, की आर्थिक मदद

जंदाहा प्रखंड के सोहरथी पंचायत के एक अधेड़ की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में रविवार को राजद के जिला प्रधान महासचिव ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की कामना की.

By AMLESH PRASAD | June 8, 2025 9:38 PM
an image

जंदाहा. जंदाहा प्रखंड के सोहरथी पंचायत के एक अधेड़ की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में रविवार को राजद के जिला प्रधान महासचिव ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की कामना की. इस दौरान मृतक के परिजनों और जख्मी को आर्थिक मदद भी की. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया. मालूम हो कि बीते 4 जून को महिसौर थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक के समीप एनएच 322 पर बाइक से घर लौट रहे सोहरथी निवासी सिंघेश्वर राम की अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर मौत हो गयी थी. वहीं बाइक सवार दूसरा व्यक्ति संतोष राम गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना की सूचना पर रविवार को शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्होंने ढांढस बंधाया. वहीं दुर्घटना में घायल संतोष कुमार से भी मिले. घटना की जानकारी लेने के बाद मृतक के परिजन और घायल को आर्थिक मदद की. साथ ही हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गीता राय, मुखिया पति राजीव रंजन उर्फ जीतू राय, प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राजू, युवा राजद नेता मुकेश कुमार चौधरी, युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, उत्तम कुमार ठाकुर, कृष्णनंदन साहनी, दिनेश राय, सोनू कुमार, डॉ मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार ठाकुर, शमशेर राय, राजीव राय, अरविंद राय उर्फ ढिल्लू राय, पंकज कुमार सुमन, धर्मेंद्र राम, शिवकुमार राम, उपेंद्र राम, ओपी लाल राय, देवेंद्र राय, उदय मोहन, समीर यादव, मनीष कुमार आदि लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version