हाजीपुर. जिले में अपराध नियंत्रण एवं शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. शनिवार को यातायात प्रभारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के पुरानी गडंक पुल, हथसारगंज, महुआ मोड़, बीएसएनएल गोलंबर सहित अन्य जगहों पर सघन वाहन चेकिंग चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन वाहन चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागज, हेलमेट, लाइसेंस, डिक्की की जांच की गयी. चेकिंग के दौरान कई बाइक चालकों को बिना हेलमेट, लाइसेंस और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते पकड़ा गया. पकड़े गये सभी वाहन चालकों का चालान काटा गया. वाहन चेकिंग के दौरान कुल 49 हजार का चालान काटा गया.
संबंधित खबर
और खबरें