हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर काजीपुर थाना क्षेत्र के असाधरपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम बाइक की ठोकर से एक रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. शनिवार की सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक नागेश्वर पासवान सराय थाना क्षेत्र के भोजपट्टी गांव निवासी स्व मंगल पासवान का 55 वर्षीय पुत्र था. इस संबंध में मृतक का पुत्र अविनाश कुमार ने बताया कि नागेश्वर पासवान शुक्रवार की दोपहर काजीपुर थाना क्षेत्र के असाधरपुर गांव स्थित अपने मौसी के घर गए थे. असाधरपुर गांव के समीप आटो से उतर कर सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक की ठोकर से रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों की मदद से भाग रहे बाइक चालक को लोगों ने पकड़ लिया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. सदर अस्पताल में डाक्टर ने घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन उसके शव को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ की. बाद में शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें