भगवानपुर. करीब दो माह पूर्व मारपीट में जख्मी भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहसा नहर पुल के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी प्रदीप दास की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, होली के दिन मंदिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने पुजारी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बीच-बचाव करने आये पास के ही एक चाय दुकानदार का भी बदमाशों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया था. आसपास के लोगों ने पुजारी एवं चाय दुकानदार को सीएचसी भगवानपुर में भर्ती कराया था. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. पुजारी की स्थिति गंभीर देख डाॅक्टर ने वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया था. दो सप्ताह इलाज के बाद पुजारी अपने निवास स्थान मंदिर प्रांगण में आ गये थे. यहां भी उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और उनका निधन हो गया. इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जुट गये. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें