Hajipur News : जख्मी पुजारी की मौत, ग्रामीणों ने की आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

करीब दो माह पूर्व मारपीट में जख्मी भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहसा नहर पुल के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी प्रदीप दास की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 17, 2025 10:59 PM
an image

भगवानपुर. करीब दो माह पूर्व मारपीट में जख्मी भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहसा नहर पुल के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी प्रदीप दास की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, होली के दिन मंदिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने पुजारी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बीच-बचाव करने आये पास के ही एक चाय दुकानदार का भी बदमाशों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया था. आसपास के लोगों ने पुजारी एवं चाय दुकानदार को सीएचसी भगवानपुर में भर्ती कराया था. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. पुजारी की स्थिति गंभीर देख डाॅक्टर ने वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया था. दो सप्ताह इलाज के बाद पुजारी अपने निवास स्थान मंदिर प्रांगण में आ गये थे. यहां भी उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और उनका निधन हो गया. इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जुट गये. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है.

चाय दुकानदार ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी

पुजारी व चाय दुकानदार के साथ हुई मारपीट मामले में उस वक्त चाय दुकानदार भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी मुनेश्वर राय पिता छठु राय ने भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोप लगाया था कि 14 मार्च की देर शाम रहसा नहर पुल स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी प्रदीप दास मंदिर पर पूजा कर रहे थे. इसी दौरान सुधीर कुमार, रंजन कुमार, कृष्णा राय, बैद्यनाथ राय उर्फ मच्छर राय, सुरेश राय, चंदन कुमार, अमन कुमार और रोहित कुमार मंदिर परिसर में बैठकर शराब पीने लगे. पूजारी के मना करने पर लाठी व रॉड से हमला कर दिया था. जब चाय दुकानदार बचाने गया तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया था. उस वक्त पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो नामजद को को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version