Hajipur News : बारिश में खराब सड़कों पर चलना हो रहा दूभर, लोगों को हो रही परेशानी
शहर की अधिकतर सड़कें जर्जर होने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. शहर में हो रहे विकास कार्यों से शहर की सड़कें खराब हो गयी हैं. सड़कों पर छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं.
By SHAH ABID HUSSAIN | July 22, 2025 10:51 PM
हाजीपुर. शहर की अधिकतर सड़कें जर्जर होने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. शहर में हो रहे विकास कार्यों से शहर की सड़कें खराब हो गयी हैं. सड़कों पर छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं. थोड़ी सी बारिश में भी सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना कराना पड़ रहा है. शहर में कई जगहों पर सीवरेज का काम चल रहा है जिसके कारण शहर की अधिकतर सड़कों को खोद दिया गया है. शहर के पासवान चौक से लेकर मड़ई रोड, एसडीओ रोड मोड़ से लेकर कोनहारा घाट, वहीं जौहरी बाजार से लेकर सीता चौक होते तक की सड़कें काफी जर्जर हो गयी हैं. इन सड़कों पर कई जगहों पर गड्ढों होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर दोपहिया वाहन चालकों और बुजुर्गों के लिए इन रास्तों पर चलना दूभर हो गया है.
खुदाई के बाद छोड़े गये ईंट-पत्थर परेशानी के सबब
इन सड़कों पर गड्ढे बन जाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. कई चालकों के वाहन तो गड्ढे में पड़ने से वाहन से गिरकर जख्मी भी हो गये हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बाजार की सड़कों पर हो रही है. खुदाई के बाद छोड़ी गयी ईंट और पत्थर अब वाहनों के चलने से हवा में उड़ते हैं, जिससे राहगीरों को चोट लगने का डर सताता रहता है. वहीं दूसरी ओर शहर के अधिकांश नालों की सफाई नहीं होने से शहर में हुई हल्की बारिश के बाद नाला का पानी सड़कों पर जमा हो जाने से आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना कराना पड़ रहा है. नगर परिषद द्वारा बारिश के मौसम में सड़क का निर्माण कराया जाता है. बारिश के कारण सड़क खराब हो जाती है. हाल-फिलहाल जितनी भी सड़कों के निर्माण कराये है बारिश की वजह से खराब होने लगी हैं. हालांकि कई प्रमुख स्थानों की सड़कों का निर्माण नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा है. इसमें डाकबंगला चौक से यादव चौक और यादव चौक से रामबालक चौक की सड़कें शामिल हैं. इसी तरह कई और सड़कों का शिलान्यास भी हुआ है, लेकिन इसके बीच खराब सड़कें लोगों की परेशानी का सबब बन गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .