hajipur news. करगिल ब्रिगेड के फौजियों ने शहीद लांस नायक के घर पहुंच बेटों को किया सम्मानित

करगिल विजय दिवस के 26वें वर्ष पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना के शहीदों के घर जाकर सम्मान दिया जा रहा है

By Abhishek shaswat | June 19, 2025 6:12 PM
an image

बिदुपुर. करगिल विजय दिवस के 26वें वर्ष पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना के शहीदों के घर जाकर सम्मान दिया जा रहा है. इसी क्रम में करगिल युद्ध में शहीद हुए लांस नायक रामबचन राय के बिदुपुर स्थित बाजीतपुर सैदात में सूबेदार अमिताभ दास के नेतृत्व में करगिल ब्रिगेड से फौजियों का एक दल पहुंचा. फौजी दल में हवलदार रणजीत सिंह, अजय कुमार मिश्रा, राकेश कुमार ठाकुर आदि थे. उन्होंने शहीद के परिवार का हाल-चाल लिया. इस मौके पर शहीद के बेटों संजय राय व धनंजय राय को विजय प्रतीक के रूप में एक मोमेंटो भी दिया़ धनंजय स्वयं सेना के आर्टिलरी रेजिमेंट में हैं और अभी कश्मीर में तैनात है़ मौके पर सूबेदार कहा कि लांस नायक राम वचन राय ने कारगिल युद्ध में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे. लगातार गोलाबारी करते हुए स्व. राय ने दुश्मनों को भारी क्षति पहुंचाई थी. अचानक दुश्मन के गोले से शहीद हो गए थे, उनकी शहादत को रेजिमेंट, गांव और पूरा देश सम्मान करता है. राम वचन राय का बलिदान अमूल्य धरोहर है, हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम उनकी शहादत को याद रखे और नई पीढ़ी को उनके साहस की कहानी सुनाते रहे. फौजियों का यह दल बिहार के मुजफ्फरपुर, छपरा, पूर्णिया आदि जगहों पर शहीद के परिजनों से मिलकर सम्मानित करने के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर पूर्व मुखिया दयानंद भगत, नवल कुमार सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version