Hajipur News : रसूलपुर कोरीगांव पशु अस्पताल की व्यवस्था ध्वस्त, पशुपालक परेशान

गोरौल प्रखंड के रसूलपुर कोरीगांव पंचायत स्थित पशु अस्पताल इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. कभी इस अस्पताल में नियमित डॉक्टर तैनात रहते थे और दवाओं की कोई कमी नहीं थी, लेकिन अब विभागीय उदासीनता के कारण अस्पताल वर्षों से बंद पड़ा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 10, 2025 6:36 PM
feature

प्रेमराज. गोरौल प्रखंड के रसूलपुर कोरीगांव पंचायत स्थित प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. कभी इस अस्पताल में नियमित डॉक्टर तैनात रहते थे और दवाओं की कोई कमी नहीं थी, लेकिन अब विभागीय उदासीनता के कारण अस्पताल वर्षों से बंद पड़ा है. न डॉक्टर मिलते हैं, न दवाएं. अस्पताल परिसर पूरी तरह गंदगी से पटा है और पशुओं को खड़ा करने वाला स्थान भी ध्वस्त हो चुका है. इससे पशुपालकों को मजबूरन झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाना पड़ता है, जहां उनका आर्थिक शोषण होता है. महंगी दवाएं बाजार से मंगवायी जाती हैं, जिससे गरीब पशुपालकों पर भारी बोझ पड़ता है. पशुपालक मनोज सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, वीरेंद्र सिंह, भूषण सिंह, चेतन बैठा, उपेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोगों ने चिंता जतायी कि अस्पताल केवल कागज पर संचालित हो रहा है. चिकित्सक और कर्मी मवेशियों का इलाज फाइलों में दिखाकर वेतन उठा रहे हैं. गांव के वशिष्ठ प्रसाद सिंह, नवल सिंह, अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि सरकार एक ओर गोशाला की बात कर रही है, दूसरी ओर पशु अस्पतालों की दुर्दशा पर चुप है. यदि यही हाल रहा तो पशुपालन से ग्रामीणों का मोहभंग होना तय है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version