महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की कन्हौली धनराज पंचायत में गुरुवार की दोपहर धान का बिचड़ा लाने जा रहे एक मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गयी. नंगा तार में विद्युत प्रवाहित था, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हुई. मृतक की पहचान रामपुर राजधारी गांव निवासी 40 वर्षीय अमरेश राम के रूप में हुई. मजदूर की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार मजदूर गुरुवार की दोपहर धान का बिचड़ा लाने खेत की ओर जा रहा था. उसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर सिंहपुर गांव के समीप बिजली का नंगा तार गिरा था. जिसकी चपेट में आ जाने से मौके पर ही मजदूर की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व परिजन को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें