महनार. महनार थाना क्षेत्र के महिंदवारा पंचायत के लोदीपुर लखराज गांव में तीन सौ लगभग महिलाओं के नाम पर ग्रुप लोन का एक करोड़ से अधिक रुपया अवैध तरीके से बैंक खाता से निकाले का मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामला को लेकर ठगी की शिकार महिलाओं ने दोषियों के खिलाफ जमकर गांव में ही हंगामा करने लगी. घटना की जानकारी मिलने पर अब्दुल्ला चौक टीओपी की पुलिस एवं डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंचकर महिलाओं से बात की और महिलाओ से लिखित शिकायत ली. महिलाओं ने बताया कि उन सबों को माइक्रो फाइनेंस के कर्मी गांव में लोन का रुपया वसूली करने पहुंचे. तब इन ठगी के मामले का भंडाफोड़ हुआ. जिसके बाद महिलाएं बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर माइक्रो फाइनेंस कर्मी को घेर कर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. महिलाओं का आरोप था कि बैंक के कर्मी देर रात में भी घर पर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए पैसे की मांग करते हैं. ग्रामीण महिलाएं सीमा वेगम, रीता देवी, नीलम कुमारी, नेहा कुमारी, मुन्नी देवी, सुलेखा देवी आदि महिलाओं ने पुलिस को दिये गये शिकायत में कहा है कि महिंदवारा पंचायत के लोदीपुर लखराज महनार गांव की ढाई सौ से तीन सौ महिलाओं के साथ स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद मुमताज अली एवं तमन्ना खातून पिछले कई महीनाें से महिला ग्रुप लोन दिलाने का कार्य करते थे. वे कई निजी बैंकों बंधन बैंक, उत्कर्ष, भारत, ग्रीन माही, आशीर्वाद जैसे निजी बैंक के कर्मचारी से मिलकर महिलाओं को बैंक से लोन दिलाने का आश्वासन देते थे. बताया गया कि फर्जी तरीके से महिलाओं के घर जाकर केवाइसी के नाम पर महिला के खाते से सभी लोन का रकम निकासी कर लेते थे. जब निजी बैंक कर्मचारी महिलाओं के घर पर लोन वसूली करने गये तो पता चला कि हम लोगों के नाम पर कई निजी बैंक से लोन उठ चूका हैं. सभी महिलाओं का लोन का रकम लगभग एक करोड़ के आस पास हैं. गांव में महिलाओं के साथ ठगी की इतनी बड़ी घटना होने के बाद से पूरे गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि अब करें तो करें क्या. लोगों की चिंता इस बात की है कि अगर लोन की राशि नहीं चुकाई तो बैंक कार्रवाई करेगा. जबकि उन्होंने ना तो पैसा लिया और ना ही उन्हें पता चला कि यह सब कैसे हुआ. वहीं लोग यह भी कह रहे हैं कि इस पूरे प्रकरण में कहीं ना कहीं इन निजी बैंकों के कर्मियों की भी मिली भगत हो सकती है. क्योंकि बिना कर्मियों की मिली भगत के इतनी बड़ी ठगी की घटना की ही नहीं जा सकती है. इस मामले को लेकर महनार थाना अध्यक्ष वेदानंद सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है. पूरे मामले की जांच की जायेगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें