hajipur news. मां वैष्णो देवी सेवा समिति करायेगी सामूहिक विवाह

27 मई तक पंजीकरण, आठ जून को होगा विवाह, इसमें बिहार के किसी भी जिले के जोड़े हो सकते हैं शामिल

By Shashi Kant Kumar | May 19, 2025 10:42 PM
an image

हाजीपुर. समाज में बदलाव की बयार जब सेवा और समर्पण से बहती है, तो उसका स्वरूप पर्व जैसा होता है. ऐसा ही एक आयोजन मां वैष्णो देवी सेवा समिति करने जा रही है. सामाजिक सरोकारों की शृंखला में एक विवाह ऐसा भी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 जून को होगा. इसके तहत समिति 51 वर-वधुओं का दहेज रहित सामूहिक विवाह कराएगी. यह एक ऐसा आयोजन है जहां रिश्तों की नींव दहेज नहीं, बल्कि समानता-सम्मान और स्नेह पर रखी जाएगी. विवाह के लिए वर-वधुओं का रजिस्ट्रेशन 27 मई तक होगा. इसमें बिहार के किसी में जिले के जोड़े शामिल हो सकते हैं.

बच्चों के लिए विशेष पहल

इस वर्ष के आयोजन को स्पाइनल कार्ड इंज्यूरी से पीड़ित बच्चों को समर्पित किया गया है. आलोक आजाद ने बताया कि ऐसे बच्चों के लिए चिकित्सा सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version