हाजीपुर. समाज में बदलाव की बयार जब सेवा और समर्पण से बहती है, तो उसका स्वरूप पर्व जैसा होता है. ऐसा ही एक आयोजन मां वैष्णो देवी सेवा समिति करने जा रही है. सामाजिक सरोकारों की शृंखला में एक विवाह ऐसा भी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 जून को होगा. इसके तहत समिति 51 वर-वधुओं का दहेज रहित सामूहिक विवाह कराएगी. यह एक ऐसा आयोजन है जहां रिश्तों की नींव दहेज नहीं, बल्कि समानता-सम्मान और स्नेह पर रखी जाएगी. विवाह के लिए वर-वधुओं का रजिस्ट्रेशन 27 मई तक होगा. इसमें बिहार के किसी में जिले के जोड़े शामिल हो सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें