hajipur news. प्रताड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए लगी महापंचायत, दो आरोपित हिरासत में
लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक खरौना गांव में अपने पति और सौतन की प्रताड़ना तथा संपत्ति से बेदखल करने से परेशान महिला को न्याय दिलाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया
By RATNESH KUMAR SHARMA | June 29, 2025 6:56 PM
लालगंज. लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक खरौना गांव में अपने पति और सौतन की प्रताड़ना तथा संपत्ति से बेदखल करने से परेशान महिला को न्याय दिलाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया. नगर परिषद सभापति कंचन कुमार शाह की अध्यक्षता और स्थानीय विजय कुशवाहा एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विक्की कुमार के संचालन में आयोजित महापंचायत ने रामबाबू सिंह के पहली पत्नी मीना देवी एवं उनके बेटा-बेटी को संपत्ति से बेदखल करने को गलत ठहराया और मीना देवी, इनके पुत्र नीतीश कुमार और पुत्री बेबी कुमारी को उनके घर में प्रवेश दिलाया गया. सैकड़ों की संख्या में जुटे महिला-पुरुष पंचों ने राम बाबू सिंह द्वारा दूसरी पत्नी जो कानूनन अवैध होती है, को लिख दिए गए पुस्तैनी जमीन को अवैध ठहराया और उस दस्तावेज को रद्द करने की मांग जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से की.
महापंचायत में अनुपस्थित रहा आरोपित पति
मालूम हो कि खरौना गांव के रामबाबू सिंह ने पहली पत्नी मीना देवी, पुत्र नीतीश कुमार और पुत्री बेबी कुमारी के रहते सुजाता देवी से दूसरी शादी कर ली. सुजाता देवी से भी दो पुत्र लक्ष्मण कुमार एवं रमाकांत कुमार है. रामबाबू सिंह ने दूसरी पत्नी सुजाता देवी एवं उनके लड़कों लक्ष्मण कुमार और रमाकांत कुमार के साथ मिलकर पहली पत्नी मीना देवी और उनके बेटे बेटियों को घर से निकाल दिया था, और दूसरी पत्नी सुजाता देवी के नाम से एक बीघा से ज्यादा जमीन लिख दिया था. मीना देवी एवं उनके पुत्री की मर्यादा भंग करने की भी कोशिश उन लोगों के द्वारा की गयी थी. जिसे देखकर स्थानीय ग्रामीणों से रहा नहीं गया और भाकपा माले तथा इससे संबद्ध ऐपवा के सौजन्य से डुग-डुगी पीटकर महापंचायत का आयोजन किया गया. पूर्व सूचना के बावजूद रामबाबू सिंह महापंचायत में अनुपस्थित रहे. परंतु उनकी दूसरी पत्नी सुजाता देवी एवं एक पुत्र रमाकांत कुमार को ग्रामीणों ने घर से लाकर उपस्थित कराया. बताया गया कि पंचायत के दौरान पीड़िता और उसकी बेटी के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार की चर्चा होते ही पंचयात में शामिल लोग भड़क गये. सूचना पर पहुंची पुलिस को पीड़िता ने घटना से अवगत कराया. वहीं दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने पीड़िता की सौतन सुजाता देवी और उसके छोटे पुत्र रामाकांत कुमार को हिरासत में थाने ले गयी. जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .