hajipur news. जिले में 42 स्थानों पर हुआ महिला संवाद कार्यक्रम

अब तक कुल 651 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन, जिसमें 162750 ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया

By Shashi Kant Kumar | May 3, 2025 10:53 PM
an image

हाजीपुर. महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में महिला को बताने एवं महिलाओं की सरकार से क्या अपेक्षाएं है उसको संकलित कर उस पर नीतिगत निर्णय लेने के लिए महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 18 अप्रैल से पूरे राज्य में किया गया है. वैशाली जिला में 2468 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यकम का संचालन हो रहा है. 21 महिला संवाद रथ पूरे जिले में चल रही है. ये गाड़ियां एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म, सेल्फी प्वाइंट, स्टैंडी, लीफ्लेट्स, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाओं से लैस है. एक गाड़ी प्रति दिन दो कार्यक्रम कर रही हैं. एक दिन में जिला में 42 कार्यक्रम हो रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ी हुई एवं गैर जीविका की महिलाएं शामिल हो रही है. एक कार्यक्रम में प्रतिदिन लगभग 7 हजार महिलाएं शामिल हो रही है. अभी तक कुल 651 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, जिसमें 1,62,750 ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया है. शनिवार को महिला संवाद का आयोजन जिला में कुल 42 स्थानों पर किया गया. जिसमें 8 हजार से ज्यादा महिलाएं विभिन्न स्थानों पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई. ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है जिससे की आगे चलकर उसका समुचित लाभ ले पाएगी. इसके साथ ही महिलाओं से सुझाव को भी लिया जा रहा है कि व्यक्तिगत अथवा सार्वजनिक हित में और सरकार से क्या अपेक्षाएं रखती है. सुझावों को संकलित कर प्राथमिकता निर्धारण की जा रही है और उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है. आगे उसे जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा ताकि उसपर विचार कर नीतिगत निर्णय लिया जा सके. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है. इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के दिशा में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लीफ्लेट्स के माध्यम से दिया जा रहा है. जिसे सभी महिलाएं पढ़कर जानकारी प्राप्त कर रही है. साथ ही मुख्यमंत्री का महिलाओं के नाम संदेश पत्र को भी सभी महिलाएं पढ़ रही है. इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं अपना अनुभव भी साझा कर रही है कि अमुक योजना से किस प्रकार उनके जीवन में परिवर्तन आया है. प्रखंड हाजीपुर के मनुआ पंचायत में सखी जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, उप विकास आयुक्त, कुंदन कुमार एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी शामिल हुई . कार्यक्रम में सभी महिलाओं को सरकारी योजनाओं से संबंधित वीडियो दिखाया गया. उपस्थित सभी महिलाओं ने योजनाओं से संबंधित लीफलेट्स एवं माननीय मुख्यमंत्री का महिलाओं के नाम संदेश को पढ़कर जानकारी ली. डीएम सामने महिलाओं ने बारी-बारी से सरकारी योजनाओं से उन्हें क्या लाभ मिला है. इस संबंध में अपना अनुभव साझा की और आगे की आकांक्षाएं को बताई. जिसमें सामुदायिक शौचालय की मांग, वार्ड नंबर 7 में सड़क, नली एवं उद्योग की मांग, आंगनबाड़ी केंद्र इत्यादि का मांग की है. डीएम सभी लाभार्थियों का अनुभव एवं आकांक्षाएं को सुने . साथ ही सभी को आश्वासन दिए की जो भी आपकी जायज मांगे हैं उसको पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही सभी महिलाओं को सभी योजनाओं के बारे में जानकारी रखने को कहे जिससे कि सभी लोग योजनाओं का समुचित लाभ ले सके. इसके साथ ही सभी महिलाओं को शिक्षा पर ध्यान देने को कहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version