hajipur news. मतदाताओं की सुविधा के बनाएं सहायता केंद्र

मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बिदुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर तेज गति से कार्य निपटाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 30, 2025 5:35 PM
an image

बिदुपुर. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बिदुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर तेज गति से कार्य निपटाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा है कि बीएलओ सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि कितने फाॅर्म का वितरण किया गया और कितने का संग्रहण किया गया. उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए जगह-जगह मतदाता सहायता केंद्र बनाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन होना है. जिसके लिए गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है. बैठक में बीपीआरओ अभिषेक कुमार त्रिपाठी, बीईओ अरुण कुमार, सीडीपीओ कुमारी मीनाक्षी, बीसीओ सतीश कुमार पटेल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपू मिश्रा, प्रधान सहायक मनीष कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version