hajipur news. हर योग्य मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जुड़वाएं : डीएम

बीका में नवाचार के रूप में डीएम ने जिले के सभी मुखिया से किया सीधा संवाद, सामने आई समस्याओं को लेकर दिया कार्रवाई का भरोसा

By Shashi Kant Kumar | June 28, 2025 11:28 PM
feature

हाजीपुर. शहर के दिग्घी स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशिक्षण संस्थान (बीका) में शनिवार को एक नवाचार के रूप में सभी मुखिया के साथ डीएम ने बैठक की और प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया. इस दौरान डीएम वर्षा सिंह ने सभी मुखियाओं से उनके पंचायत की समस्याओं की जानकारी ली तथा इसका निदान कैसे किया जाए इसके बारे में भी पूछा गया. डीएम ने कहा कि खुलकर वार्ता करें, किसी भी तरह की संकोच नहीं रखें. डीएम ने सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी एवं कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 शुरू हो गया है. कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं और हर योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जरुर जुड़वाए. इसी संकल्प के साथ यह अभियान शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए संकल्पित है. इसमें सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधि सहयोग करें ताकि कहीं कोई छूट नहीं जाए. बीका में जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम सहित वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के समस्याएं रखी. इस दौरान पातेपुर के मुखिया ने बताया कि विकास मित्र पंचायत सरकार भवन में बैठने की, निजी भूमि का समतलीकरण करने की मांग किया तथा पीएमएवाई में मनरेगा से मजदूरी राशि भुगतान में विलम्ब की बातें रखी. वहीं राघोपुर में जेई की नियुक्ति की मांग किया. जन्दाहा में नल जल की अधूरी योजना को संचालित करने का अनुरोध किया तथा बिजली का कनेक्शन ससमय देने की मांग की गई. चेहराकला की मुखिया ने बताया कि विकास मित्र पंचायत सरकार भवन में बैठे तथा बिहार सरकार की अतिक्रमित भूमि पर सीओ द्वारा अतिक्रमण हटवाने की मांग किया ताकि सरकारी योजना का कार्य हो सके। वैशाली के मुखिया ने मांग करते हुए कहा कि अच्छे कार्य करने पर मुखिया को सम्मानित की जाए. महुआ के मुखिया ने कहा कि पीएचइडी के माध्यम से नल जल की योजना चल रही है. डीएम ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का कार्य प्रगति पर है. इसके बारे में कार्यकारी एजेंसी के कार्यों एवं भुगतान की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई. उपस्थित मुखिया से पंचायत सचिवों द्वारा चार्ज हैंड ओवर करने की जानकारी प्राप्त की और कहा कि अभी तक अगर कोई चार्ज नहीं दिया है तो सीधे उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी जाए. इस दौरान डीएम ने कहा कि नल जल अथवा गली-गली योजना में अगर कहीं कार्य नहीं हुआ है अथवा छूट गया है तो उसके बारे में बता दिया जाय. इन्होंने कहा कि सभी बसावट अथवा छोटे-छोटे टोलों को संपर्क पथ जोड़ा जाना है अगर कोई टोला या बसावट छूट गया है तो उसके जोड़ने के लिए संपर्क पथ का प्रस्ताव दे दिया जाए. डीएम ने पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए मुखियाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version