hajipur news. नयी सोच-नया बिहार के लिए तेजस्वी को बनाएं मुख्यमंत्री : डा. मुकेश रौशन

महुआ में आयोजित हुए राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि सामाजिक न्याय के क्षेत्र में लालू प्रसाद का काम सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा

By Shashi Kant Kumar | May 12, 2025 11:40 PM
an image

हाजीपुर. लालू प्रसाद यादव का सामाजिक न्याय अविस्मरणीय है. इन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रयास किया. ये बातें पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने महुआ में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा के दौरान कही. इन्होंने कहा कि लालू यादव ने सामाजिक न्याय को लेकर जो कार्य किया है, वह इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर बिहार के सभी विधानसभा स्तर पर सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार के दिन महुआ के जवाहर चौक के सभागार में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परिचर्चा के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महुआ विधायक डा. मुकेश रौशन ने कहा कि नई सोच नया बिहार के निर्माण हेतु नई ऊर्जा के साथ तेजस्वी प्रसाद यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें. इन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी भेदभाव को मिटा कर महागठबंधन की सरकार बनाने में सकारात्मक पहल की आवश्यकता है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय से भेजे गये वक्ताओं ने परिचर्चा कार्यक्रम में कहा कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जब अल्प समय 17 महीने के लिए सरकार में आने का मौका मिला तो अपने चुनावी घोषणा पत्र के आलोक में युवाओं को 5 लाख शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी. खेल नीति लाकर मेडल लाओ नौकरी पाओ, संविदा पर कार्य रहे चार लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाया. सभी संविदा पर कार्य कर रहे आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, टोला सेवक, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता का मानदेय वृद्धि की.

सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह मिलेगा 2500

कार्यक्रम की अध्यक्षता महुआ प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष चेहराकला सुबोध कुमार राय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष महुआ श्रीकांत यादव ने की. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनिता देवी, किंग यादव, सुदय यादव, सूबेदार दास मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अध्यक्ष एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मुखिया रेखा चौधरी, मंटू राय, प्रदीप राय, संजीत राय, मनोज राय, शंभू राय, दिलीप राय, संजय पटेल, बुंदेल सिंह, गणेश राय, विनोद राय, अनिल गुप्ता, संजय पासवान, अमरजीत जायसवाल, दया शंकर यादव, विशाल गौरव, खुर्शीद अहमद, सरवन कुमार, पवन यादव, उपेंद्र साह, बबलू राय, संजय यादव, अशर्फी दास, सुधीर कुमार राय, मो. सरफराज एजाज, तौसीफ राजा, साहिल खान. अल्ताफ राजा, राजा बाबू भारती, रमण आजाद, छोटे लाल राय, गणेश राय, राजेश कुमार कुशवाहा, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version