हाजीपुर. लालू प्रसाद यादव का सामाजिक न्याय अविस्मरणीय है. इन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रयास किया. ये बातें पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने महुआ में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा के दौरान कही. इन्होंने कहा कि लालू यादव ने सामाजिक न्याय को लेकर जो कार्य किया है, वह इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर बिहार के सभी विधानसभा स्तर पर सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार के दिन महुआ के जवाहर चौक के सभागार में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परिचर्चा के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महुआ विधायक डा. मुकेश रौशन ने कहा कि नई सोच नया बिहार के निर्माण हेतु नई ऊर्जा के साथ तेजस्वी प्रसाद यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें. इन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी भेदभाव को मिटा कर महागठबंधन की सरकार बनाने में सकारात्मक पहल की आवश्यकता है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय से भेजे गये वक्ताओं ने परिचर्चा कार्यक्रम में कहा कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जब अल्प समय 17 महीने के लिए सरकार में आने का मौका मिला तो अपने चुनावी घोषणा पत्र के आलोक में युवाओं को 5 लाख शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी. खेल नीति लाकर मेडल लाओ नौकरी पाओ, संविदा पर कार्य रहे चार लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाया. सभी संविदा पर कार्य कर रहे आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, टोला सेवक, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता का मानदेय वृद्धि की.
संबंधित खबर
और खबरें