Hajipur News : सीएए व वक्फ विवाद पर भ्रम फैला रहीं ममता : चिराग

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी लगातार हिंदू और मुसलमानों के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 16, 2025 10:59 PM
an image

हाजीपुर.

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी लगातार हिंदू और मुसलमानों के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. चिराग ने कहा कि सीएए को नागरिकता देने वाला कानून बताया गया था, लेकिन इसे कुछ लोगों द्वारा नागरिकता छीनने वाला कानून बताकर मुस्लिम समाज को भ्रमित किया गया. उन्होंने कहा कि ना तो धारा 370 का हटाया जाना मुसलमानों के खिलाफ था और ना ही सीएए. जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल हो चुका है और वहां चुनाव भी हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से देश में आगजनी का माहौल बनाते हैं और अब वक्फ मुद्दे को लेकर भी मुस्लिम समाज में गलतफहमी फैलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने जनता से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि समय के साथ सच्चाई सामने आ जायेगी. इसके बाद वे महुआ प्रखंड के लक्ष्मीनारायणपुर गांव में हाल ही में अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उन्हें ढाढ़स बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. अग्निपीड़ितों के जले हुए घरों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद महुआ बीडीओ को निर्देश दिया कि पीड़ितों का नाम प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाए और अन्य सभी सरकारी लाभ तुरंत उपलब्ध कराये जाएं. इसके बाद वे चेहराकलां प्रखंड के कटहरा बउलीय पहुंचे, जहां वीर चौहरमल जयंती समारोह में शामिल होकर जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने सामाजिक समरसता और दलित गौरव के प्रतीक वीर चौहरमल के योगदान को याद करते हुए लोगों से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. वहीं, पानापुर लंगा गांव स्थित मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में भी सम्मिलित हुए और पूजा-अर्चना की. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, हरिहर पासवान, प्रो. संगीता सिंह, छात्र जिला अध्यक्ष श्रीकांत पासवान, गुड्डू जयसवाल, मनोज सिंह, धर्मवीर यादव, राकेश पासवान, सोनू पासवान, कबीर कुमार, अवधेश पासवान, वर्षा कुमारी, रिंकू कुमारी, पंकज झा और राजीव पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version