hajipur news. कट्टा व तीन कारतूस के साथ आरोपित गिरफ्तार

रुस्तमपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर झखरा निवासी रामसूरत राय के पुत्र जमींदार राय के रूप में हुई पहचान

By Shashi Kant Kumar | May 15, 2025 9:23 PM
an image

राघोपुर. रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर से पुलिस ने भूमि विवाद में हथियार लहराने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने देशी कट्टा एवं तीन कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर झखरा निवासी रामसूरत राय के पुत्र जमींदार राय के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया. पुलिस दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि रुस्तमपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बहरामपुर के बनारसी राय व राम जीवन राय के बीच के विवादित भूमि को बीते मंगलवार को ब्रह्मदेव राय हथियार के बल पर जबरदस्ती जोत दिया और हथियार भी लहराया है. जिसका वीडियो प्रसारित है. उसी विवादित जूते हुए खेत में पुनः हथियार के बल पर जबरदस्ती जनेर का बीज बोने के लिए राम जीवन राय के पुत्र ब्रह्मदेव राय व रिश्तेदार योजना बना रहे एवं अवैध हथियार को ब्रह्मदेव राय अपने पास में रखा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ब्रह्मदेव राय के घर के दरवाजा पर पहुंचा तो पुलिस बल को देखकर ब्रह्मदेव राय के घर के दरवाजा पर से दो व्यक्ति इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया गया तो एक व्यक्ति पकडा गया एवं दूसरा व्यक्ति रात्रि व घर के बगल के खेत में लगे मक्का का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़ाए व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम जमींदार राय बताया एवं फरार व्यक्ति का नाम बहरामपुर निवासी राम जीवन राय के पुत्र ब्रहदेव राय बताया. पूछताछ में इसने बताया कि हम दोनों जुते हुए खेत में जबरदस्ती जनेर लगाने का बात कर रहे थे. पकड़े गए व्यक्ति से खेत जोतते वक्त लहराये गए हथियार के बारे में पूछने पर बताया कि इसी ने हथियार लाकर ब्रह्मदेव राय को दिया है, ताकि विवादित जमीन का कब्जा आसानी से किया जा सके और हथियार हरा रंग के प्लास्टिक के थैला में ब्रह्म देव राय के घर में है. तलाशी लेने के बाद ब्रह्म देव राय के ईट का बना पक्का मकान के अंदर एक देसी कट्टा तीन कारतूस बरामद किया गया, पुलिस दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version