हाजीपुर. सहकारिता में सहकार अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार काे हथसारगंज स्थित एक सभागार में किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बिहार के सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने किया. इस कार्यशाला में जिले के सभी पैक्स, मत्स्यजीवी सोसायटी, सब्जी सोसायटी, प्राथमिक डेयरी सहकारी समिति (पीडीसीएस), जिले में कार्यरत महिला समितियों, कॉम्फेड एवं जेएलजी (संयुक्त देयता समूह) समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस कार्यशाला में दी वैशाली डिस्ट्रिक्ट सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा जिला में कार्यरत सभी प्रकार के समितियों एवं उसके सदस्यों का आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु विभिन्न प्रकार की केन्द्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गयी. मंच का संचालन बैंक के प्रबंध निदेशक अमृतांश ओझा ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें