लालगंज नगर परिषद स्थायी समिति की बैठक में कई योजनाओं पर लगी मुहर

लालगंज नगर परिषद के सभागार में बुधवार की देर शाम सशक्त स्थायी समिति सदस्यों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता नप सभापति कंचन कुमार साह ने किया.

By AMLESH PRASAD | May 21, 2025 11:03 PM
an image

लालगंज. लालगंज नगर परिषद के सभागार में बुधवार की देर शाम सशक्त स्थायी समिति सदस्यों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता नप सभापति कंचन कुमार साह ने किया. बैठक में सर्व-सम्मति से क्षतिग्रस्त नाला, स्लैब, सड़क की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. जनहित से जुड़ी योजनाओं, जिसकी स्वीकृति पूर्व में दी जा चुका है, उसका पुनः स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया. बैठक में स्वीकृत योजनाओं के अलावा शेष योजनाओं को आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर राशि उपलब्धता के अनुरूप कार्य करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही शहर एवं कार्यालय के सुचारू ढंग से कार्य निष्पादन हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मानव बल रखने की स्वीकृति दी गयी. जिसका भुगतान श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक के अनुरूप कार्यालय द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही लालगंज नगर परिषद के प्रशासनिक भवन तथा आश्रय स्थल के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण पर विचार एवं निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया. आश्रय स्थल के ऊपरी तल पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेलिंग निर्माण, रिकार्ड रूम, स्टोर रूम आदि कार्य कराने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में वार्ड पार्षद रविंद्र राय, राज कुमार सहनी समेत सशक्त स्थाई समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. हाजीपुर में ट्रेन ठहराव व स्टेशन परिसर के निर्माण कार्य के संबंध में केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन हाजीपुर. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आम लोगों को हो रही परेशानी से केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर सांसद चिराग पासवान को अवगत कराया गया है. इस संबंध में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के युवा जिलाध्यक्ष एवं समीक्षा कार्यान्वयन समिति (बिहार प्रदेश) के सदस्य पवन राज ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से हाजीपुर रेल परिसर के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया गया है कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12423/24 राजधानी एक्सप्रेस, 12487/88 सीमांचल एक्सप्रेस एवं 12505/506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस का ठहराव हो. स्टेशन परिसर में दो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है, एक 6 मीटर चौड़ा तथा दूसरा 12 मीटर चौड़ा. फुट ओवर ब्रिज में एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन कार्य में तेजी नहीं होने के कारण सुचारू रूप से काम होने में विलंब हो रहा है. इसके साथ ही रामाशीष चौक के पीछे रेलवे का जमीन है, जिस पर जलजमाव हो जाता है. इसका सौन्दर्यीकरण कराने का आग्रह किया गया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री से हाजीपुर से पटना वाया सोनपुर- पाटलिपुत्र के बीच 6:00 बजे सुबह से मेमू या डेमू ट्रेन चलवाने का आग्रह किया गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सभी कार्यों में तेजी लाई जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version