hajipur news. 21 ट्रेनों की 27 पार्सल यूनिट की निविदा से पहले व्यापारियों के साथ बैठक

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने की, संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक (पार्सल) पंकज कुमार ने किया

By Shashi Kant Kumar | June 25, 2025 10:49 PM
feature

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल स्थित सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 21 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 27 पार्सल यूनिटों के लिए नवीन लीज निविदा प्रक्रिया 26 जून 2025 को आयोजित की जा रही है. इस निविदा प्रक्रिया को पारदर्शी, व्यावसायिक हितों के अनुरूप तथा व्यापक प्रतिस्पर्धा युक्त बनाने के लिए 25 जून को एक प्री-बिड बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने की. इस बैठक का संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक (पार्सल) पंकज कुमार ने किया. बैठक में सोनपुर मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लगभग 50 व्यापारी एवं संभावित लीज धारक उपस्थित थे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने निविदा से पहले उपस्थित व्यापारियों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं, सुझाव एवं व्यावहारिक कठिनाइयां ध्यानपूर्वक सुनीं. व्यापारियों ने पार्सल यूनिट संचालन के दौरान आने वाली चुनौतियों जैसे पार्सल लोडिंग समय, रैक पहुंच व्यवस्था, पारदर्शिता, और अनुबंध शर्तों में सुधार से संबंधित बिंदु उठाए. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने व्यापारियों की सभी समस्याओं पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वस्त किया कि उनके सुझावों को यथासंभव निविदा प्रक्रिया में समाहित किया जाएगा एवं समस्याओं के समाधान हेतु उचित कदम उठाए जाएंगे. इन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल की ओर से इस अहम बैठक का उद्देश्य स्थानीय किसानों को उनके उत्पादों के परिवहन एवं विपणन में अधिक सुविधा प्रदान करना है. इससे न केवल किसानों को अपने सामान को दूर- दराज के बाजारों तक भेजने में आसानी होगी, बल्कि उन्हें उनके उत्पादों का उचित बाजार मूल्य भी प्राप्त हो सकेगा. इस पहल से क्षेत्रीय कृषि व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी. साथ ही सोनपुर मंडल सभी रिलीज़ होल्डर किसानों और व्यापारियों से अपील करता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में टेंडर में भाग लें और इस प्रयास को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version