hajipur news. बच्चों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

गोरौल प्रखंड के विशुनपुर बांदे स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हुआ पौधारोपण

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 19, 2025 6:42 PM
an image

प्रेमराज. गोरौल प्रखंड के विशुनपुर बांदे गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर विद्यालय के बच्चों ने पौधारोपण किया. प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सुधांशु के नेतृत्व में रंजीत कुमार, शिक्षिका सुरुचि राज, आलोक कुमार, नितू कुमारी, कुमारी ममता, विभा कुमारी, गीता कुमारी, विश्वजीत कुमार, सुजीत कुमार आदि ने दर्जनों जगहों पर पौधारोपण किया. इस दौरान एचएम ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने तथा अपने आस पास के वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है. पेड़ पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं. फल फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़ पौधे से ही होती है. शिक्षिका सुरुचि राज ने कहा कि पौधारोपण अभियान कई पर्यावरणीय मुद्दों जैसे वनों की कटाई, मिट्टी के कटाव, मरुस्थलीकरण, ग्लोबल वार्मिंग आदि से निपटता है. इसी प्रकार पर्यावरण की सुंदरता और संतुलन को भी बढ़ाता है. इन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों के अभिभावकों से एक-एक पेड़ मां के नाम से लगाने का अपील की है. इस कार्यक्रम में सोनू कुमार, दीपक कुमार, शिवेश कुमार, अंजली कुमारी, जुली कुमारी, अंशु कुमारी, रुपम कुमारी, प्रीति कुमारी सहित दर्जनों छात्र- छात्रा उपस्थित थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version