hajipur news. रंगदारी मामले में गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने चलायी गोली, जवाबी कार्रवाई में एक जख्मी
दिग्घीकला निवासी घायल बदमाश राजीव माली पर वैशाली सहित अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं दूसरा आरोपित प्रमोद दानापुर का निवासी है
By SHEKHAR SHUKLA | June 13, 2025 6:37 PM
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के मलमला चंवर में गुरुवार की रात एक कुख्यात बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान राजीव माली के रूप में हुई है, जो, सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला निवासी जितेंद्र भगत का पुत्र है. वहीं, गिरफ्तार किये गये दूसरे बदमाश की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई है, जो पटना जिले के दानापुर निवासी बालेश्वर प्रसाद का पुत्र है.
रंगदारी व फायरिंग मामले में मामला कराया गया था दर्ज
इस संबंध में वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि सदर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से रंगदारी मांगी गयी थी. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने सदर थाने में राजीव माली समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बदमाशों को पकड़ने के लिए एसटीएफ व सदर थाने की पुलिस गुरुवार की रात राजीव माली के घर पहुंची थी, जहां सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश मलमला चंवर में छिपे हैं. पुलिस जब मलमला चंवर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली राजीव के पैर में लगी, जिससे वह जख्मी हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये राजीव माली पर वैशाली सहित अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .