चेहराकला. कटहरा थाना क्षेत्र के कटहरा से सेहान जाने वाली सड़क में शेरपुर जलाल गांव में पुल के समीप अज्ञात बदमाशों ने दुग्ध व्यवसायी को गोली मार दी. घटना को अंजाम दे बदमाश फरार हो गया. इस घटना में 22 वर्षीय रौशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की कराहने की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना पुलिस और परिजन को दी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस स्थिति का जायजा लिया. वहीं परिजन घायल को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस घायल का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें