hajipur news. घर में घुस चोरी का आरोप लगाकर युवक की मॉब लीचिंग, छह नामजद व 10 अज्ञात पर केस

महुआ थाना क्षेत्र के चांदपुरा सलखनी गांव में हुई वारदात, मृतक की पहचान गोपालपुर निवासी बंगाली पासवान के 35 वर्षीय पुत्र महेश कुमार पासवान उर्फ मनीष कुमार के रूप में की गयी

By Abhishek shaswat | July 5, 2025 6:26 PM
an image

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के चांदपुरा सलखनी गांव में चोरी का आरोप लगाते हुए भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि, दूसरा आरोपित युवक चोर-चोर का शोर मचाते हुए भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान की और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी़ परिजनों के बयान पर पुलिस ने छह नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच में जुटी है.

गले से जिउतिया झपटकर भागने का आरोप

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि चांदपुरा सलखनी परमेश्वर सिंह के घर में चोर घुसे थे. चोरों ने उसकी बेटी व नरहरपुर निवासी संतोष सिंह की पत्नी आभा देवी के गले से सोये अवस्था में सोने की जिउतिया झपट कर भागने लगे. इसी दौरान महिला जोर से चिल्लायी, तो परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोगों की नींद टूट गयी़ इसके बाद चोरी का एक आरोपित पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपित स्वयं को ग्रामीण बताते हुए मौके से भाग निकला. मौके पर जुटी भीड़ ने पकड़े गये आरोपित की पिटाई शुरू कर दी, जिस कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.

घटनास्थल से बाइक व मोबाइल जब्त

युवक की मौत की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश रंजन, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार तथा विजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान महुआ थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी बंगाली पासवान के 35 वर्षीय पुत्र महेश कुमार पासवान उर्फ मनीष कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मृतक राजमिस्त्री का काम करके घर परिवार चलाता था. मनीष की हत्या की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके से एक बाइक और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है.

बकाया मजदूरी देने के लिए बुलाकर हत्या का आरोप

इस मामले में मृतक के परिजन थाने पर पहुंचे और मजदूरी का बकाया पैसे के लिए बुलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. मृतक के परिजन के बयान पर छह नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी की है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

चोरी के आरोपित के मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की प्राथमिकी कराई गई है, जिसमें 06 लोगों पर नामजद और 10 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के अनुसार जो भी तथ्य आयेंगे. उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version