Hajipur News : वीर कुंवर सिंह के नाम पर चौक का नामकरण

लालगंज बाइपास रोड स्थित रेफरल अस्पताल के पीछे चौक का ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को नामकरण किया गया. इसका नाम 1857 के महान क्रांतिकारी योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 17, 2025 10:38 PM
an image

लालगंज. लालगंज बाइपास रोड स्थित रेफरल अस्पताल के पीछे चौक का ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को नामकरण किया गया. इसका नाम 1857 के महान क्रांतिकारी योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा गया है. इस चौक से दक्षिण की सड़क रेफरल अस्पताल के पीछे से निकलकर प्रेमगंज मुहल्ला होते हुए सीधे लालगंज बाजार के सोनरपट्टी में निकलती है, तो उत्तर की ओर नगर परिषद लालगंज के लाल बसंता एवं खरौना गांव गोते हुए ग्रामीण क्षेत्र में चली जाती है. इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष कुमार ने बताया कि इस चौक का पूर्व से कोई नाम नहीं था, जिसका अब बाबू वीर कुंवर सिंह चौक, लाल बसंता वार्ड नंबर तीन नाम रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस नाम का राजनीति गतिविधि से कोई मतलब नहीं है. कार्यक्रम में शामिल युवा समाजसेवी जैकी सिंह ने कहा कि हम लोग स्थानीय सांसद एवं विधायक से मांग करेंगे कि उक्त जगह पर बाबू वीर कुंवर सिंह का आदम कद प्रतिमा लगवा दी जाये. इस अवसर पर समाजसेवी ललन सिंह, अमरेश कुमार सिंह, शशि सिंह, सोनू सिंह, अमित कुमार, अविनाश कुमार, राजीव कुमार सिंह, नीतीश कुमार आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version