बच्चे की हत्या के मामले में अब तक एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं
चकजमाल गांव निवासी रामदयाल राय का नाती व बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव निवासी कलेश्वर राय का 12 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार रविवार की दोपहर घर से अचानक गायब हो गया था, सोमवार को पुलिया के पास बांस से लटकता हुआ उसका शव बरामद हुआ था
By Abhishek shaswat | July 4, 2025 7:39 PM
हाजीपुर. 10 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर शव लटकाये जाने के मामले में घटना के चार दिन बाद भी पुलिस हत्या के कारणों का पता नहीं कर पायी है. पांच नामजद आरोपितों में से एक को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. ये स्थिति तब है, जब घटनास्थल से लेकर थाना परिसर की दूरी 100 मीटर के करीब है.
इस मामले में मृतक की मां के बयान पर पांच लोगों पर नामजद और पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी हुई थी. पूरे मामले की जांच की कमान थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने स्वयं ली. लेकिन, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
मामले में एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि संदिग्ध लोगों पर पुलिस नजर रखी हुए है. तकनीक के साथ ही मानवीय इनपुट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. कुछ और संदिग्ध के भी नाम सामने आये हैं. बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .