Hajipur News : मई माह का राशन बंटा, अब 31 तक जून का बंटेगा गेहूं व चावल

सरकार ने आगामी माॅनसून को देखते हुए और बाढ़ की स्थिति का अनुमान लगाते हुए लोगों को दो महीने का राशन एक साथ देने का फैसला किया है. मई माह में अब तक राशन उठाने से वंचित लाभुक को मई और जून माह यानी दो महीने का राशन एक साथ दिया जायेगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 27, 2025 10:05 PM
an image

हाजीपुर. सरकार ने आगामी माॅनसून को देखते हुए और बाढ़ की स्थिति का अनुमान लगाते हुए लोगों को दो महीने का राशन एक साथ देने का फैसला किया है. मई माह में अब तक राशन उठाने से वंचित लाभुक को मई और जून माह यानी दो महीने का राशन एक साथ दिया जायेगा. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अन्नु कुमारी ने बताया है कि जन वितरण प्रणाली दुकान से लोग अपना अनाज ले सकते हैं. राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी राशन कार्डधारियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जिसमें मई का राशन 20 मई तक बांटा जा चुका है, इसके बाद 21 से 31 मई तक जून का राशन मिलेगा. जुलाई का राशन एक से 15 जून के बीच और अगस्त का गेहूं और चावल 16 से 30 जून के बीच वितरित किया जायेगा.

पाॅश मशीन पर बिना अंगूठा लगाये नहीं मिलेगा राशन

पीडीएस दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न दिया जाता है. एक यूनिट पर पांच किलो चावल या गेहूं दिया जाता है. इस बीच, विभाग की ओर से खाद्यान्न वितरण को लेकर ताजा निर्णय लिया गया है, जो हर उपभोक्ता को जानना जरूरी है. इस जानकारी से अनभिज्ञ रहने वाले उपभोक्ताओं को पछताना पड़ सकता है. विभाग ने उपभोक्ताओं को मई और जून में दो-दो माह का खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हर माह खाद्यान्न के लिए उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक तरीके से सत्यापन कराना होगा. यानी पॉश मशीन पर बिना अंगूठा लगाये राशन नहीं मिलेगा. इस को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न लेते समय दो अंगूठा लगाये तो दो बार राशन लेना होगा. अगर ऐसा डीलर नहीं करता है तो वह अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं.

31 मई तक होगा जून माह का राशन वितरित

दरअसल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित लाभुकों को मई एवं जून माह का खाद्यान्न का वितरण एक साथ करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. मई व जून का राशन का वितरण तय समय सीमा के भीतर किया जायेगा. इस बार राशन वितरण को लेकर विशेष योजना बनायी गयी है, जिसमें मई माह का राशन वितरण 21 मई तक पूरा कर लिया जायेगा, लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने मई माह का राशन नहीं लिया है. उसके दोनों माह का राशन डीलर द्वारा दिया जायेगा. 21 से 31 मई के बीच जून माह का राशन वितरित किया जायेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर लाइव आकर खाद्यान्न वितरण से जुड़ी जानकारी आमजनों के बीच देते हुए ससमय खाद्यान्न उठाने का आग्रह किया गया है.

वितरण केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ से राहत

गर्मी और वर्षा के मौसम में राशन लेने के लिए बार-बार जाने की जरूरत नहीं. विभाग ने सभी कार्डधारकों से अनुरोध किया है कि वे समय पर निर्धारित तिथियों में अपने निकटतम पीडीएस केंद्र से राशन प्राप्त कर लें और विभाग के निर्देशों का पालन करें. विभाग के इस निर्णय से उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिलने में सुविधा होगी और किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था से बचा जा सकेगा. वहीं, एक साथ अग्रिम राशन मिलने से परिवारों की योजना बनाने में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version