गोरौल. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर गोरौल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बाल श्रम का समर्थन नहीं करने की शपथ दिलाई गयी. हालांकि ग्रीष्मावकाश होने के कारण कम बच्चे शामिल हुए. बाल श्रम मुक्त प्रदेश बनाने के लिए पूरी ईमानदारी, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की शपथ ली.
बालश्रम एक अभिशाप
शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने शपथ कार्यक्रम के प्रारंभ में बाल मजदूरी पर बच्चों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि बाल श्रम एक सामाजिक अभिशाप है. शिक्षा के अधिकार कानून के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून लागू है. इस उम्र के बच्चों को पढ़ाई से वंचित रखकर बाल श्रम करवाना कानूनन अपराध है. चर्चा के बाद उपस्थित सभी बच्चों एवं अभिभावकों को 14 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे से श्रम न कराने को लेकर एवं समाज में बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता फैलाने हेतु निरंतर प्रयास करते रहने को लेकर शपथ दिलाई गयी. इस मौके पर सुजीत कुमार, स्नेहा कुमारी ,मानसी कुमारी, सूर्यमुखी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, रागिनी कुमारी, अमृता कुमारी, स्नेहा कुमारी, साक्षी कुमारी, अजीत कुमार, सन्नी कुमार, शिवम कुमार, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, सोनू कुमार, आर्यन कुमार, दिवाकर कुमार, सोनाक्षी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है