Hajipur News : बकरीद के मौके पर क्षेत्र में घूमते रहें पदाधिकारी व थानाध्यक्ष : एसडीओ

बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. आगामी सात जून को मनाये जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ हाजीपुर एवं एसडीपीओ सदर हाजीपुर के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 3, 2025 10:40 PM
an image

हाजीपुर.

बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. आगामी सात जून को मनाये जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ हाजीपुर एवं एसडीपीओ सदर हाजीपुर के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक के दौरान एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि चांद के दृष्टिगोचर को देख कर ईद-उल-जोहा (बकरीद) सात जून को मनाये जाने की सूचना है. अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक में सबसे पहले उपस्थित व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों से अनुभव एवं घटना बताने का अनुरोध किया गया. इस दौरान मो. नसीम अहमद ने बताया कि हाजीपुर शहर में अक्षयवट राय स्टेडियम, हाजीपुर में सार्वजनिक नमाज अदा की जाती है. शहर में लगभग 12 जगहों पर नमाज अदा की जायेगी. नमाज मुख्यत: मस्जिद, ईदगाह एवं खुले मैदान में अदा की जाती है. नमाज अदा किये जाने वाले स्थलों एवं मार्गों की साफ-सफाई कराने की आवश्यकता है. बैठक में बताया गया कि लालगंज में दो जगहों पर सार्वजनिक नमाज अदा की जाती है. एक बड़ी मस्जिद एवं दूसरा चकचाले में. उक्त स्थलों पर साफ-सफाई कराने की आवश्यकता है. बैठक में मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, हाजीपुर एवं लालगंज को सभी स्थलों एवं मार्गों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि इस पर्व में कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है. किसी भी असामाजिक, शरारती तथा उपद्रवी तत्वों के द्वारा अफवाह फैलायी जाती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचना देंगे, ताकि त्वरित कार्रवाई कर विधि-व्यवस्था संधारण की जा सके. इसके साथ ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी चौक-चौराहे पर तैनात किये जायेंगे. इन्होंने असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया.

बैठक में उपस्थित हाजीपुर अनुमंडल के सभी बीडीओ, सभी सीओ व सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे सतत भ्रमणशील रहेंगे एवं आसूचना का संग्रहण लगातार करते रहेंगे. यह पर्व दो-तीन दिनों तक मनाया जाता है. अतएव लगातार सक्रिय तौर पर विधि-व्यवस्था देखेंगे. सोशल मीडिया पर भी नजर बनाये रखेंगे. अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति भी सुनिश्चित करेंगे. इस बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद लालगंज, बीडीओ हाजीपुर, सीओ हाजीपुर, वैशाली, पटेढ़ी बेलसर, भगवानपुर एवं बिदुपुर, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, लालगंजल थानाध्यक्ष, काजीपुर थाना से निधि कुमारी, गंगाब्रिज, बिदुपुर, बरांटी थाना के पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके साथ ही मो. असलम, मो. शमीम आलम, नसीम अहमद, उमेश तिवारी, हंस बिहारी लाल, अनिल चंद्र कुशवाहा, रामानन्द गुप्ता, मो अजीमउद्दीन अंसारी, मो. इब्राहिम, मो. कलीम, मो. इसराईल, मो. नसर इमाम, मो. सलीम अंसारी, मो. कलीम आलम, मो. कौसर खान व अन्य व्यक्ति उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version