hajipur news. होमगार्ड बहाली के पहले दिन 700 में से 455 अभ्यर्थी हुए उपस्थित
होमगार्ड बहाली को लेकर 476 रिक्तियों के विरुद्ध 26,130 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन, दौड़ में सफल हुए 73 अभ्यर्थी, इनमें से ऊंचाई माप में दो अयोग्य घोषित
By Shashi Kant Kumar | May 19, 2025 10:55 PM
हाजीपुर. होमगार्ड बहाली को लेकर शारीरिक जांच सोमवार से प्रारंभ कर दी गई. पुलिस लाइन में आयोजित इस शारीरिक जांच के पहले दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को गृह रक्षक के रूप में चयन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था. सुबह 4 बजे प्रथम बैच की रिपोर्टिंग टाइम थी. प्रवेश द्वार को सुबह 3. 55 बजे खोल दिया गया था. सोमवार को परीक्षा के प्रथम दिन 455 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. होमगार्ड की 476 रिक्तियों के लिए 26,130 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
पांच बार ली जा रही बायोमेट्रिक उपस्थिति
चार शिफ्ट में मिल रहा प्रवेश
होमगार्ड शारीरिक जांच परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को चार चरणों में प्रवेश मिल रहा है. प्रथम चरण सुबह 4:00 से, दूसरा चरण 4:30 बजे से, तीसरा चरण 5:00 बजे व चौथे चरण में 5:30 बजे से अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला. प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ सरकार की ओर से जारी फोटो युक्त पहचान पत्र साथ पहुंचे, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि. होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया दौड़ से ही शुरू होगी, इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 16 सौ मीटर की दौड़ पूरी करनी है. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी है. इस दौड़ के बाद हाइट की माप की जायेगी, इसमें सभी जिलों में पुरुष अभ्यर्थियाें की ऊंचाई 162.56 होनी चाहिए, वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .