Operation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिलाओं ने सिंदूर लगाकर दिया खास संदेश, हमले के बाद से नहीं लगाया था सिंदूर

Operation sindoor: हाजीपुर की जिन महिलाओं ने भारत के जवाबी कार्रवाई तक सिंदूर नहीं लगाने का संकल्प लिया था, उन्होंने आज ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगातक जश्न मनाया. खुशी के साथ इन महिलाओं ने अपने व्रत को तोड़ते हुए अपनी-अपनी मांग को सिंदूर से भरा है.

By Harshit Kumar | May 7, 2025 4:59 PM
an image

Operation sindoor: भारत की सेना के द्वारा हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में बिहार के हाजीपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. जिले की कुछ महिलाओं ने आज ऑपरेशन सिन्दूर के पूरा होने पर अपनी-अपनी मांग में लाल सिन्दूर भरा है. इन महिलाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से अपनी मांग में सिंदूर नहीं लगाने का प्रण लिया था.

महिलाओं ने रखा था यह व्रत

हाजीपुर की कुछ महिलाओं ने यह व्रत रखा था कि जब तक पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत नहीं ले लेता, तब तक वे लोग अपनी मांग में सिन्दूर नहीं भरेंगी. ऐसे में जब आज आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिन्दूर के तहत आतंकी ठिकानों को तबाह कर भारत ने बदला ले लिया है, तब आज खुशी मनाते हुए इन महिलाओं ने अपने व्रत को तोड़ा है और खाली मांग को सिंदूर से भरा है. इन महिलाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत के ऑपरेशन सिंदूर तक अपनी मांग को खाली रखा था.

महिलाओं ने सिंदूर लगा कर दिया खास संदेश

हाजीपुर की जिन महिलाओं ने भारत के जवाबी कार्रवाई तक सिंदूर नहीं लगाने का संकल्प लिया था, उन्होंने आज ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगातक जश्न मनाया और फिर सामूहिक रुप से मोहल्लों में घूम-घूमकर महिलाओं को सिंदूर लगाओ पर्व का संदेश दिया. इन महिलाओं ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय सेना ने आज ऑपरेशन सिंदूर से सभी महिलाओं के मान और सम्मान की रक्षा की है.

इसे भी पढ़ें: आज सील हो जाएंगे पटना के आधा दर्जन होटल, इस लापरवाही के कारण हुई बड़ी कार्रवाई

जानिए क्यों रखा गया ऑपरेशन सिंदूर नाम

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को मारा था. इस हमले में कई महिलाओं के माथे का सिंदूर मिट गया था. जिसके बाद भारत ने आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली महिलाओं के मिटे सिंदूर को न्याय इस ऑपरेशन के तहत दिया है. यही वजह है कि जब आज भारत ने आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह किया है, तब इस खास ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा है.

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 बेगुनाहों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस आतंकी हमले के बाद से देशभर के लोगों में गुस्सा था और सभी यह चाहते थे कि भारत इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे. इसी आक्रोश को प्रकट करने के लिए बिहार के हाजीपुर की कुछ महिलाओं ने यह संकल्प लिया था कि वे लोग तब तक अपनी मांग में सिंदूर नहीं भरेंगी, जब तक हमले में मारे गये बेगुनाहों को न्याय नहीं मिल जाता. ऐसे में जब आज भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह किया गया है, तब इन महिलाओं ने अपनी मांग में सिंदूर भरा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version