48 लाख रुपये की अफीम हाजीपुर जंक्शन से बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

Bihar: हाजीपुर जंक्शन पर आरपीएफ और एनसीबी की संयुक्त टीम ने जननायक एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में अफीम बरामद की है. गिरफ्तार किए गए दो तस्करों से 8 किलो अफीम मिली, जिसकी कीमत 48 लाख रुपये आंकी जा रही है.

By Anshuman Parashar | May 2, 2025 8:30 AM
an image

Bihar: हाजीपुर जंक्शन पर आरपीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), पटना की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने जननायक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आठ किलो अफीम बरामद की. यह अफीम सफेद झोले और काले पिट्ठू बैग में लिपटी हुई थी, जिसे ब्राउन रंग के पैकिंग टेप से छिपाया गया था. जांच में पाया गया कि इस अफीम की कीमत 48 लाख रुपये के करीब है, और यह किसी बड़े तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा हो सकती है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और तस्करी का तरीका

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश साह (40) और निर्मला देवी (45) शामिल हैं. राकेश साह पूर्वी चंपारण जिले के बैसाहा गांव का निवासी है और निर्मला देवी स्वर्गीय हरकिशोर प्रसाद की पत्नी है. प्रारंभिक जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह दोनों अफीम तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए थे. आरोपियों के पास से जो अफीम बरामद हुई, उसे बड़े स्तर पर तस्करी के लिए भेजा जा रहा था और ये लोग इसके वितरण में शामिल थे.

NCB और RPF की टीम को पहले से इस तस्करी नेटवर्क की सूचना मिल चुकी थी, जिसके आधार पर इन दोनों आरोपियों पर नजर रखी जा रही थी. गिरफ्तारी के समय दोनों संदिग्धों के पास से अन्य अवैध सामग्री भी बरामद हुई, जो तस्करी के रूट और पैटर्न की ओर इशारा करती है.

48 लाख रुपये की अफीम, सिंडिकेट की जांच जारी

NCB की जांच में यह भी सामने आया कि इस तस्करी में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो अंतर्राज्यीय स्तर पर अफीम की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस की मानें तो इस अफीम की खेप गुजरात से बिहार लाए जाने की संभावना है और फिर यहां से इसे अन्य राज्यों में भेजा जाता. तस्करों द्वारा उपयोग किए गए पैकिंग के तरीके से यह संकेत मिलता है कि तस्करी के नेटवर्क में बड़ी मात्रा में अफीम की तस्करी हो रही थी. पुलिस अब इन दोनों आरोपियों के जरिए इस तस्करी सिंडिकेट के बाकी सदस्य को पकड़ने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़े: NEET पेपर लीक में संजीव मुखिया के साथ DIG का रिश्तेदार भी था शामिल, CBI ने किया बड़ा खुलासा

आगे की कार्रवाई और तस्करी नेटवर्क पर तफ्तीश

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल NCB की ओर से इस मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है. अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में तस्करी के और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि यह सिर्फ एक छोटे हिस्से का खुलासा है. पुलिस अफीम तस्करी के इस सिंडिकेट से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है और जांच के दायरे में कई अन्य राज्य भी आ सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version