hajipur news. बिदुपुर में पांच सौ हेक्टेयर में हो रही जैविक खेती

रासायनिक खाद प्रयोग रहित खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत प्रखंड के साढ़े पांच सौ हेक्टेयर भूमि में जैविक खेती के लक्ष्य को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है

By RATNESH KUMAR SHARMA | May 26, 2025 5:03 PM
an image

बिदुपुर. रासायनिक खाद प्रयोग रहित खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत प्रखंड के साढ़े पांच सौ हेक्टेयर भूमि में जैविक खेती के लक्ष्य को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि कंचनपुर में वर्ष 2017 में कॉरिडोर बनाकर 50 हेक्टेयर भूमि में समूह में जैविक खेती शुरू की गयी थी, जो अब दस कॉरिडोर में लगभग 500 हेक्टेयर तक पहुंच गयी है. इसके लिए बिदुपुर, मंझौली, सादुल्लाहपुर, धोबौली, कथौलिया, चेचर, शीतलपुर, नवानगर, शीतलपुर कमालपुर, बाजितपुर सैदात, दाऊदनगर और चकठकुरसी कुशियारी आदि पंचायतों का चयन किया गया है. चयनित प्रत्येक पंचायत में 125 किसानों का ग्रुप बनाकर जैविक खेती का बढ़ावा दिया जा रहा है. डीएम यशपाल मीणा ने जैविक खेती को अमली जामा पहनाने के लिए ककरहटा एग्री प्रोड्यूसर कंपनी को अनुबंधित किया है. इस जैविक खेती कॉरिडोर की देखरेख के लिए डीएम के आदेश से बीडीओ, बीएओ, बीएचओ, कृषि तकनीकी प्रबंधक, सहायक कृषि तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, जीविका के परियोजना प्रबंधक एवं रामजी राय किसान सहित सात सदस्यीय निगरानी टीम का गठन किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version