hajipur news. आधार कार्ड बनाने के लिए 26 जून तक अनाथ बच्चों का होगा सर्वे
समाहरणालय सभागार में सोमवार को बच्चों का आधार कार्ड बनाने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए साथी स्कीम के तहत गठित कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली ऋतु कुमारी ने की
By Abhishek shaswat | June 2, 2025 6:40 PM
हाजीपुर. समाहरणालय सभागार में सोमवार को विषम परिस्थितियों में रह रहे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए साथी स्कीम के तहत गठित कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली विजय आनंद तिवारी के निर्देशानुसार यह बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली ऋतु कुमारी ने की.
27 जून से पांच अगस्त तक बनेगा आधार कार्ड
बैठक में अपर समाहर्ता अरुण कुमार ने सभी पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. जिला स्तर पर साप्ताहिक बैठक आयोजित करने हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक आईसीडीएस को जिम्मेवारी दी गई. बैठक में स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने फार्मेट के संबंध में तथा सर्वेक्षण के संबंध में पदाधिकारियों को जानकारी दी. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को अवर न्यायाधीश ऋतु कुमारी ने कहा कि साथी स्कीम के तहत 26 जून तक सर्वे किया जाएगा तथा ऐसे बच्चों को चिह्नित किया जाएगा जो बिना परिवार के हैं. वैसे बच्चों को चिह्नित कर उनका आधार कार्ड बनाया जाएगा तथा उनके लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं से उन्हें जोड़ा जायेगा. 27 जून से पांच अगस्त तक कैंप लगाकर ऐसे चिन्हित बच्चों को आधार कार्ड बनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .