hajipur news. पलवैया धाम मेले को मिला राजकीय दर्जा, इस साल आयोजन के लिए 30 लाख का आवंटन भी
बाबा गणिनाथ के अनुयायी वर्षों से कर रहे थे मांग, शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पलवैया धाम मेले को राज्य मेला प्राधिकरण के प्रबंधन में शामिल किया गया
By GANGESH GUNJAN | April 27, 2025 5:48 PM
हाजीपुर.
जिले के पलवैया धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की सरकार की योजना साकार होने वाली है. लोकदेवता बाबा गणिनाथ के जन्म स्थल पलवैया धाम पर लगने वाले मेले को सरकार ने राजकीय मेला का दर्जा दे दिया है. बाबा गणिनाथ के अनुयायी वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे. शुक्रवार को राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में पलवैया धाम मेले को बिहार राज्य मेला प्राधिकरण के प्रबंधन में शामिल किया गया. इस वर्ष मेला प्रबंधन के लिए 30 लाख रुपये का आवंटन भी किया गया है. सरकार के इस फैसले से बाबा गणिनाथ के उपासकों में खुशी है.
क्षेत्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
पलवैया मेले को राज्य मेला प्राधिकरण में प्रबंधन में शामिल किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कैबिनेट की बैठक का यह निर्णय हमारी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, धार्मिक आस्था के सम्मान और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. अब यह मेला और अधिक सुव्यवस्थित, भव्य और आकर्षक स्वरूप में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा. मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गत 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित वंशी चाचा शहादत समारोह सह कानू-हलवाई अधिकार रैली में इस मांग को प्रमुखता से उठाया गया था. बाबा गणिनाथ के जन्म स्थल के महात्म्य को देखते हुए सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी. बाबा गणिनाथ सेवाश्रम की अध्यक्ष चंद्रमुखी देवी, विजय कुमार गुप्ता, शत्रुध्न प्रसाद गुप्ता, डॉ शैलेश कुमार विद्यार्थी, डॉ एसके सज्जन, डॉ मनोज कुमार गुप्ता आदि ने सरकार के निर्णय पर खुशी व्यक्त की.
गणिनाथ सर्किट का निर्माण कार्य शुरू करने की जरूरत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .