हाजीपुर. उमस भरी गर्मी के कारण इन दिनों चर्म रोग की शिकायत बढ़ गयी है. लोगों में फोड़े-फुंसी, त्वचा में कालापन, दाद, खुजली आदि त्वचा से संबंधित रोग तेजी से फैल रहा है. गर्मी, उमस और तेज धूप के कारण लोगों के चेहरे झुलस रहे हैं तथा चेहरे पर लाल धब्बे निकल रहे हैं. हल्की बारिश होने के बाद उमस बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं. सरकारी अस्पतालों के साथ निजी क्लिनिक में भी चर्म रोग से परेशान मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार ने कहा कि ऐसे मौसम में सबको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी तकलीफ दे सकती है. कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. सूरज की पराबैंगनी किरणें इन दिनों आसमान से कहर बरपा रही हैं. कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए तेज धूप काफी हानिकारक है. इससे त्वचा पर अनेक प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं. वहीं, वायरल संक्रमण में चिकनपॉक्स का भी खतरा बढ़ जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें