hajipur news. उमस भरी गर्मी से चर्म रोग के शिकार हो रहे लोग

लोगों में फोड़े-फुंसी, त्वचा में कालापन, दाद, खुजली आदि त्वचा से संबंधित रोग तेजी से फैल रहा है

By Shashi Kant Kumar | June 26, 2025 10:47 PM
feature

हाजीपुर. उमस भरी गर्मी के कारण इन दिनों चर्म रोग की शिकायत बढ़ गयी है. लोगों में फोड़े-फुंसी, त्वचा में कालापन, दाद, खुजली आदि त्वचा से संबंधित रोग तेजी से फैल रहा है. गर्मी, उमस और तेज धूप के कारण लोगों के चेहरे झुलस रहे हैं तथा चेहरे पर लाल धब्बे निकल रहे हैं. हल्की बारिश होने के बाद उमस बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं. सरकारी अस्पतालों के साथ निजी क्लिनिक में भी चर्म रोग से परेशान मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार ने कहा कि ऐसे मौसम में सबको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी तकलीफ दे सकती है. कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. सूरज की पराबैंगनी किरणें इन दिनों आसमान से कहर बरपा रही हैं. कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए तेज धूप काफी हानिकारक है. इससे त्वचा पर अनेक प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं. वहीं, वायरल संक्रमण में चिकनपॉक्स का भी खतरा बढ़ जाता है.

पसीने और धूल से त्वचा हो जाता है काला

इधर, नगर में इन दिनों उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान दिख रहा है. गर्मी के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. अस्पतालों में गर्मी जनित बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में इस मौसम में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर मरीज भीषण गर्मी की वजह से बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में मरीजों को इलाज के साथ ही गर्मी से बचने की सलाह भी दे रहे हैं.

धूप में अनावश्यक ने निकलें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version