पुराने कागजात खोजने में लोगों को छूट रहे पसीने, आधार को विकल्प के रूप में मान्यता देने की मांग

निर्वाचन आयोगके निदेशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी है, कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे, इस पर विशेष ध्यान है

By Shashi Kant Kumar | July 6, 2025 11:22 PM
an image

हाजीपुर. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्यक्रम जारी है. कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे, इस पर विशेष ध्यान है. इस क्रम में कई मतदाताओं ने कहा कि अपना सत्यापन कराने में तमाम बाधाएं आ रही हैं. पुराने दस्तावेजों को खोजने में पसीने छूट रहे हैं. बीएलओ से संबंधित परेशानी का समाधान के लिए संपर्क किया जा रहा है, तो वह खुद भी हाथ खड़े कर ले रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र को सीधे तौर मान्यता प्रदान करने वाला प्रमाण नहीं माना गया है. इस कारण ही सर्वाधिक परेशानी हो रही है. जिन 11 पहचान पत्रों की मान्यता है, उनमें से कई लोगों के पास यह उपलब्ध नहीं है. आवासीय प्रमाण पत्र एक विकल्प हो सकता है, लेकिन समय सीमा की समस्या आड़े आ रही है.

पुनरीक्षण कार्य का डीसीएलआर ने किया निरीक्षण

देसरी

पर अब सिर्फ प्रपत्र भर कर देने पर सभी लोगों को काफी सहूलियत हो रही है. सुबह से लेकर 10 बजे तक प्राप्त फार्म को प्रखंड कार्यालय में दर्जनों कर्मियों को लगाकर बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, सीओ निशु सिंह के देखरेख में निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. इस दौरान राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र के निबंधक निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर मेघा कश्यप निरीक्षण करने पहुंची. उसने बताई कि देसरी प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 71841 है. जिसमें 12 हजार फर्म निर्वाचन आयोग के साइट पर अपलोड किया जा चुका है. उधर बीडीओ प्रखंड कार्यालय से कर्मी को भेज भेज कर बीएलओ से प्राप्त फार्म को प्रखंड कार्यालय मंगवा कर अपलोड करवा रहे थे. अपलोड करने को लेकर साइट की गति स्लो होने से कर्मियों को परेशानी हो रही थी.

गोरौल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version