hajipur news. बूंदाबांदी और हवा से लोगों को मिली राहत
महुआ प्रखंड में बुधवार की रात्रि तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी बारिश से लोगों को कुछ हद तक उमस भरी गर्मी से राहत मिली
By RATNESH KUMAR SHARMA | June 19, 2025 6:00 PM
महुआ. महुआ प्रखंड में बुधवार की रात्रि तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी बारिश से लोगों को कुछ हद तक उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बुधवार की रात्रि 9 बजे के करीब अचानक तेज हवा के साथ बूंदाबांदी बारिश शुरू हो गयी. रात्रि में तीन से चार बार तो गुरुवार की सुबह एक बार बारिश होने के कारण मौसम परिवर्तन होने ही कुछ हद तक लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. क्षेत्र में जरूरत के अनुसार बारिश नहीं होने के कारण धान उत्पादक किसानों के साथ अन्य लोगों ने कहा कि अभी बारिश की अहम जरूरी है. धान का बिचड़ा गिराने को लेकर खेतों को तैयार करना है. लेकिन जमीन में नमी नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .