hajipur news. स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत के बाद लोगों ने थाने को घेरा

सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र में महावीर चौक के पास मंगलवार की रात अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने चार लोगों को मारी थी टक्कर

By Shashi Kant Kumar | June 11, 2025 10:26 PM
feature

हाजीपुर. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र में महावीर चौक के पास मंगलवार की रात में अनियंत्रित स्काॅर्पियो से धक्का मारने की घटना में एक की मौत एवं तीन लोग घायल हो गए थे. हादसे के बाद लोगों ने जम कर बवाल काटा था. आक्रोशितों ने स्कार्पियो में पहले जमकर तोड़फोड़ की थी, उसके बाद वाहन में आग लगा दी गई थी. घटना के बाद आक्रोशितों ने सहदेई थाना परिसर को घेर लिया था. घंटों बाद कई थानों की पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो मामला शांत हुआ था. इस घटना को लेकर बुधवार को प्राथमिकी कराई गई है.सहदेई थाना में दर्ज प्राथमिकी में मृतक 42 वर्षीय सुरेंद्र पासवान की पत्नी रंजीता देवी ने बताया है कि सुरेन्द्र पासवान महनार थाना क्षेत्र के अल्लीपुर हट्टा पंचायत का निवासी थे. वर्तमान में वह पति के साथ चक्रधरपुर झारखंड में रहती थी. 5 जून को सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित अपने मायके में पति के साथ आई थी. मंगलवार की रात में जब उसके पति सुरेन्द्र पासवान, अंधराबड़ रोड में अनिल मोटरसाईकल गैरेज के पास खड़े थे, तो उसी दौरान स्टेशन की तरफ से तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने उसके पति को कुचल दिया. आगे थोड़ी दूर पर खड़े दो और आदमी समरजीत कुमार, पिता राजेन्द्र सिंह शेखोपुर निवासी एवं प्रेम साह पिता सिपाही साह सहदेई बुजुर्ग निवासी को कुचलते हुए आगे भागा. हल्ला होने के बाद कुछ दूर मीडिल स्कूल के पास ग्रामीणों ने गाड़ी को पकड़ लिया. गाड़ी में सवार गुड्डू गिरी को लोगों ने चालक समझ कर पकड लिया, जबकि गाड़ी मालिक सह चालक बिरजू गिरी मौके से फरार हो गया.

इलाज में लापरवाही के कारण घायल की मौत का आरोप

चालक ने भागने के क्रम में बाइक को भी किया था क्षतिग्रस्त

घटना के बाद स्काॅर्पियो चालक ने भागने के क्रम में रामगंज निवासी संजय कुमार चौधरी की पैशन बाइक को जोड़दार टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. वहीं, दूसरी ओर गाड़ी पर सवार एक युवक को चालक समझ कर लोग पीट रहे थे, तो डायल 112 की टीम उसे बचाकर थाना ले गई. इधर घटना के बाद गाड़ी में आग लगाए जाने से गाड़ी पूरी तरह से जल गई है. मौके पर स्कार्पियो का जला हुआ ढांचा खड़ा है. वहीं भीड के द्वारा पिटाई से जख्मी बिहजादी निवासी गुड्डू गिरी का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

थाना पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आक्रोशित, कई थानों की पुलिस थी मौके पर

हादसे में घायल सुरेंद्र पासवान की मौत होने पर प्रशासन के मौके पर नहीं पहुंचने, इलाज में लापरवाही बरतने, घटना में संलिप्त चालक बिरजू गिरी पर तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग थाना परिसर पहुंच गए. सूचना पर देसरी थानाध्यक्ष चंदन कुमार, चांदपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, बिदुपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, महनार, राजापाकर की पुलिस के अलावा जिला से क्यूआर टीम के टीम समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बल पहुंच गए. इस दौरान महनार एसडीओ और महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंच गए. किसी तरह से वरीय पदाधिकारियों ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.

गंभीर स्थिति में समरजीत सिंह का पीएमसीएच में चल रहा है इलाज

घटना में घायल समरजीत सिंह की हालत गंभीर है. इनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. इसके साथ ही घायल प्रेम साह का भी इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. घायल समरजीत को पहले पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया था. लेकिन यहां भी घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए इन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.

स्थानीय सहदेई थाना की लेटलतीफी से हो सकती थी बड़ी घटना

स्थानीय लोग बताते हैं कि घटना के बाद तुरंत स्थानीय थाना एक्शन में आ जाता तो हंगामा नहीं होता. लोग स्थानीय थानाध्यक्ष को लेकर काफी आक्रोशित थे. लोगों ने थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए. हाजीपुर पुलिस कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान मिली जानकारी के बाद एसपी ललित मोहन शर्मा ने तत्काल थानाध्यक्ष को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया. तब भी थानाध्यक्ष पर समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंचने का आरोप लोग लगा रहे थे. बाद में बिदुपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने मोर्चा संभाला और पूर्व में सहदेई थाना में थानाध्यक्ष के रूप में मिले अनुभवों के आधार पर लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया.

मृतक झारखंड में मजदूरी कर चलाता था परिवार

मृतक सुरेंद्र पासवान झारखंड के चक्रधरपुर में रह कर मजदूरी करता था. पांच जून को सहदेई वार्ड नंबर छह अपने ससुराल में पत्नी और इकलौता पुत्र के साथ आया था. गर्मी छुट्टी खत्म होते ही सभी सदस्य फिर झारखंड चले जाते. इसी बीच यह घटना घट गई, जिसके कारण उसके परिवार पर पहाड टूट गया. घटना के बाद सभी का रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है. गांव में घटना के बाद से लोग काफी दुखी हैं.

लोगों को कुचलने वाली स्कार्पियो का पांच वर्ष से है बीमा फेल

जिस स्कार्पियो से घटना हुई है, उस स्कार्पियो की दो नवम्बर 2020 से बीमा फेल है. साथ गाडी मनोज कुमार साह के नाम पर ही रजिस्टर्ड है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है.

क्या कहते है पदाधिकारी

प्रवीण कुमार,

एसडीपीओ, महनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version