हाजीपुर. जिले में 476 होमगार्ड के रिक्त पदों के लिए कल यानि सोमवार से दौड़ आदि प्रतियोगिता प्रारंभ हो जायेगी. दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिताएं पुलिस लाइन मैदा बहाली को लेकर अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे. इस बहाली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह बहाली पहली बार पूरी तरह डिजिटल एवं आटोमेटेड माध्यम के साथ की जायेगी. इस बहाली के लिए कुल 26 हजार 130 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 21 हजार 665 पुरुष एवं 04 हजार 465 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.
भर्ती के दौरान अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
भर्ती प्रक्रिया को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि भर्ती के दौरान अनुशासनहीनता या किसी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी बनाने के लिए डीएम ने वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस केंद्र मैदान निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिया. इस दौरान डीएम ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जाए.
पहले दिन 700 अभ्यर्थियों को बुलाया गया
जिला समादेष्टा ने बताया है कि सोमवार से शुरू हो रही प्रक्रिया के पहले दिन 700 और शेष दिनों में 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. 19 मई के अलावा 21 मई, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31 मई तथा फिर 2 जून, 3, 4, 5, 6 जून को पुरुष अभ्यर्थी तथा 9 जून, 10, 12 और 13 जून को महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी. होमगार्ड बहाली के लिए कुल 26,130 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार कुल 20 दिनों में इस दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को पूर्ण किया जाना है. इसके लिए बैच वाइज शेड्यूल बना दिया गया है. इसमें कुल चार बैच हैं. पहले बैच का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 4:00 बजे है, जबकि दूसरे बैच का सुबह 4:30 बजे, तीसरे बैच का सुबह 5:00 बजे एवं चौथे बैच का 5:30 बजे सुबह है. तीन बैच प्रथम, द्वितीय तृतीय में 90-90 अभ्यर्थी हैं, जबकि चौथे बैच में ग्रुप डी में 80 अभ्यर्थी हैं. पुलिस लाईन, हाजीपुर में ब्रीफिंग के दौरान एडीएम विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, एडीएम आपदा अरुण कुमार सिंह, एडीएम विभागीय जांच एहसान अहमद, एसडीएम रामबाबू बैठा सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कई प्रबंध
इस संबंध में जिला समादेष्टा प्रेमचंद ने बताया कि 70 सीसीटीवी कैमरे एवं बड़ी संख्या में पुलिस एवं दंडाधिकारियों की देखरेख में यह बहाली के लिए दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं. साथ ही 11 ड्राप गेट बनाए गए हैं. पूरे परिसर में पंडाल के साथ छाया की व्यवस्था की गई है. जिससे अभ्यर्थियों को भीषण गर्मी में ज्यादा परेशान नहीं होना पड़े. अभ्यर्थियों के लिए पीने का पानी, शौचालय, फर्स्ट एड आदि की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.सुबह चार बजे अभ्यर्थियों को पहुंचना होगा
स्व प्रमाणित आधार काॅपी होगा लाना
जिला समादेष्टा ने बताया कि अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने के पहले स्व प्रमाणित आधार की फोटो कापी, एडमिट कार्ड एवं स्वघोषणा पत्र भरना होगा. इसके बाद इन्हें आगे बहाली की प्रक्रिया में शामिल कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Hajipur News:महुआ में पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक घायल, सड़क जाम, पुलिस टीम पर हमला
Hajipur News:सहदेई के बाढ़ग्रस्त इलाकों की एसडीओ ने लिया जायजा, दिये कई दिशा निर्देश
Hajipur News:डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने का दिया निर्देश
Hajipur News:राघोपुर के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, कई गावों का सड़क संपर्क भंग, 32 स्कूलों को किया बंद