बिदुपुर. प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में इको क्लब के सदस्यों ने हरियाली महोत्सव का आयोजन किया. इस महोत्सव में छात्राएं, शिक्षकगण और विद्यालय के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. हरियाली दिवस पर इको क्लब के सदस्यों ने पौधारोपण का आयोजन किया. उपस्थित क्लब के सदस्यों ने एक एक पौधारोपण किया. इसके अलावा, मेहंदी प्रतियोगिता, पेंटिंग और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ मनोज कुमार और अन्य शिक्षकों ने हरियाली के महत्व को छात्राओं के बीच साझा किया और जागरूकता अभियान फैलाने पर जोर दिया. इन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से न केवल छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया जा सकता है. विद्यालय कि ओर से सभी प्रतिभागियों और इको क्लब के सदस्यों को बधाई दी,और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय परिवार की ओर से वैसे शिक्षक जिनका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में हो गया है उन सभी शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रशासन ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्राओं के प्रति आभार प्रकट किया.
संबंधित खबर
और खबरें