hajipur news. पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 48 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश भर के 47 शहरों के युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया

By Abhishek shaswat | July 12, 2025 7:21 PM
an image

हाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश भर के 47 शहरों के युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय आदि में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय हाजीपुर में भी कार्यक्रम हुआ. इसमें हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह और महनार विधायक वीणा सिंह उपस्थित रहे.

पटना में 109 युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

इस कड़ी में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के हाजीपुर, समस्तीपुर, पटना, गयाजी एवं धनबाद में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया था, जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कुल 494 कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान हाजीपुर में 48, समस्तीपुर में 71, पटना में 109, गयाजी 123 एवं धनबाद में 143 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version