हाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश भर के 47 शहरों के युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय आदि में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय हाजीपुर में भी कार्यक्रम हुआ. इसमें हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह और महनार विधायक वीणा सिंह उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें