वैशाली. ऐतिहासिक राजा विशाल के गढ़ के समीप खुदाई के दौरान मिली एक प्राचीन मूर्ति को चुराकर फरार हुए युवक को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक वैशाली गांव निवासी अरविंद राय बताया गया है. थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अरविंद राय के घर पर छापेमारी की गयी. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने मूर्ति को अपने घर के पास जमीन में छिपाने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने मौके से मूर्ति को बरामद कर लिया. जो दिखने में गणेश जी की मूर्ति लग रही है. छापेमारी दल में एसआई दीपक कुमार, सोनू कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. उन्होंने बताया कि बरामद मूर्ति को आगे की जांच के लिए पुरातत्व विभाग को सौंपा जायेगा. विभाग यह निर्धारित करेगा कि मूर्ति किस युग की है और किस धातु से बनी हुई है. मालूम हो कि वैशाली के ऐतिहासिक स्थल राजा विशाल के गढ़ से पश्चिम लगभग 800 मीटर दूरी पर एक निजी भूमि पर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई के दौरान यह मूर्ति मिली थी. खुदाई का कार्य अरविंद राय द्वारा निजी उपयोग के लिए कराया जा रहा था. घटना के चश्मदीद स्थानीय निवासी तिलक सहनी ने बताया कि वह शौच के लिए निकले थे और खुदाई देख रुक गये. खुदाई के दौरान मिट्टी की एक गगरी निकली, जिसे उन्होंने हाथ में उठा लिया. यह देख अरविंद राय गुस्से में आ गया और गगरी छीनते हुए गाली-गलौज करता वहां से फरार हो गया. तिलक सहनी ने तत्काल वैशाली थाना को घटना की जानकारी दी और गगरी का एक टूटा हुआ टुकड़ा भी पुलिस को सौंपा था. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रवींद्र पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुका था. तभी से उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें